spot_img
Saturday, December 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

महाकुंभ तक जाने वाली सभी रोडवेज बसों में लगेगी ट्रैकिंग डिवाइस, पल-पल की होगी निगरानी

Kanpur News: इलाहाबाद में हो रहे महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार से लेकर प्रदेष सरकार तक कोई कसर नहीं छोड़ रही है। संबंधित सभी विभागों में लगातार तैयारियों को सिलसिला जारी है, जिससे महाकुंभ के दौरान किसी प्रकार की समस्या श्रृद्वालुओं को न हो। इसी क्रम में रोडवेज ने भी अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाकुंभ तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए परिवहन निगम की ओर से सात हजार बसों को लगाया गया है। जिसमें कानपुर जिले से भी बसों को भेजा जाएगा। बसों की निगरानी के लिए परिवहन निगम की ओर से इस बार वीएलटीडी (व्हीकल लोकेशन ट्रैकर डिवाइस) लगाई जाएगी। इससे यात्रियों को भी सुविधा होगी और यात्रा करने के दौरान वह बसों की लोकेशन पता कर सकेंगे।

RM व ARM को जारी किया पत्र

महाकुंभ आयोजन को लेकर शासन की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं। बस में ट्रेकिंग डिवाइस लगाने के लिए परिवहन निगम की ओर से आरएम व एआरएम को पत्र जारी किया गया है। आयोजन में जिलों से प्रयागराज पहुंचने वाले लोगों को असुविधा न हो इसके लिए जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं संबंधित रूटों पर आवागमन के संसाधन और आश्रय स्थल सहित अन्य व्यवस्था दुुरुस्त रहेगी।

Hardoi News: डिलीवरी के लिए एडमिट हुई और महिला के पेट से निकला ये, ऑपरेशन में खुली चौंकाने वाली सच्चाई!

पल पल की मिलेगी लोकेशन

इसके साथ ही आवागमन में लोगों को असुविधा न हो इसके लिए परिवहन निगम को भी निर्देशित किया गया है, जिसके तहत जिले से जो बसें महाकुंभ आयोजन में लगाई गई हैं। इन बसों की निगरानी के लिए परिवहन निगम की ओर से व्हीकल लोकेशन ट्रैकर डिवाइस लगाई जाएगी। इससे बस की लोकेशन पर नजर रखी जा सकेगी, जबकि यात्रियों को भी इससे सुविधा मिलेगी।

BSP protest: आंबेडकर पर अमित शाह के बयान के खिलाफ 24 दिसम्बर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts