- विज्ञापन -
Home Crime Kanpur News: सलवार-सूट पहनकर लाखों की चोरी, ठेकेदार की मर्दानी चाल ने...

Kanpur News: सलवार-सूट पहनकर लाखों की चोरी, ठेकेदार की मर्दानी चाल ने खोल दी पोल, 150 CCTV से हुआ पर्दाफाश

Kanpur News: कानपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की गोविंद नगर पुलिस ने आटो पार्ट्स कारोबारी के घर में हुई लाखों की चोरी का शुक्रवार को बढ़ा खुलासा किया। घर में construction का काम करवा रहा ठेकेदार ही शातिर चोर निकला। उसने महिलाओं का सलवार सूट पहनकर अपने एक साथी के साथ ठेकेदार ने घर में चोरी को अंजाम दिया था। 150 cctv फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने महिलाओं के वेश में आए ठेकेदार और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया। इसके साथ ही चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।

सलवार सूट में मर्दानी चाल और यूहं पकड़ा गया चोर

- विज्ञापन -

DCP साउथ अंकिता शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चोरी का खुलासा किया। उनका कहना है  कि 18 नवंबर की रात को गोविंदनगर जे-ब्लॉक निवासी आटो पार्ट्स कारोबारी मनीष गोयल के घर 15 के जेवरात और कैश चोरी हुए थे। मनीष घर की पहली मंजिल पर रहते हैं। ताला लगाकर परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सुबह करीब 4 बजे लौटे तो उनके मेन गेट से तो अंदर हो गए लेकिन पहली मंजिल पर बने हिस्से का मेन गेट नहीं खुला। लॉक में तकनीकी खराबी समझकर दूसरी मंजिल पर रहने वाले भाई के घर में परिवार सो गया।

यह भी पड़े: Varanasi Cantt Railway Station की पार्किग में लगी भीषण आग, 200 मोटरसाइकिलें जलकर खाक 

1.50 लाख नकद और 15 लाख के जेवरात समेट ले गए 

सुबह भी जब लॉक नहीं खुला तो संदेह हुआ। देखा कि खिड़की खुली हुई थी। खिड़की के रास्ते भीतर दाखिल हुए तो दंग रह गए। आलमारी का लॉक टूटा हुआ था और आलमारी से लेकर बेड के दीवान का पूरा सामान बिखरा हुआ था। शातिर चोर लॉकर में रखा 1.50 लाख और करीब 15 लाख के जेवरात समेट ले गए थे। सूचना पर पहुंची गोविंद नगर पुलिस ने मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की तो दंग रह गई।

150 CCTV खंगाले

करीब 150 150 cctv खंगाले फुटेज खंगाले। सलवार सूट में एक महिला और उसके साथ नकाबपोश युवक था लेकिन महिला की मर्दाना चाल से पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने करीब 150 cctv खंगाले तो सलवार सूट में आए में चोर का चेहरा सामने आया। मकान मालिक मनीष ने देखा तो बताया कि यह शक्ल तो घर में कंस्ट्रक्शन का काम करा रहे सत्यम यादव की तरह लग रहा है। इसके बाद पुलिस ने चोरी वाली रात सत्यम की लोकेशन और कॉल डिटेल चेक की तो साफ हो गया कि सत्यम ने ही चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने सत्यम को अरेस्ट कर लिया। सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और बताया कि उसने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस को गुमराह करने  पहना था सलवार सूट पर हुआ नाकान

गुजैनी के नई बस्ती बिहारी पुरवा का रहने वाला सत्यम यादव मूल रूप से ग्राम तिगाही रोड मुडरा शाही थाना रूरा कानपुर देहात का रहने वाला है। कानपुर गुजैनी के बिहारीपुरवा में रहकर मकान बनाने का काम करता है। सख्ती से पूछताछ के दौरान सत्यम ने बताया कि उसके साथ में जूही हरी कॉलोनी किदवई नगर निवासी अमोघ शुक्ला था। पुलिस ने अमोघ को भी अरेस्ट कर लिया। पुलिस को चकमा देने के लिए सलवार सूट पहनकर सत्यम चोरी करने के लिए घर में दाखिल हुआ था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। दोनों के पास से चोरी के जेवरात भी बरामद हो गए। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

इसे भी पड़े: संभल में सियासी तापमान हाई, बाहरी व्यक्तियों की एंट्री पर 10 दिसंबर तक रोक… सपा और कांग्रेस ने उठाए ये बड़े सवाल

- विज्ञापन -
Exit mobile version