spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कानपुर का लेदर उद्योग अब विदेशों में बढ़ाएगा अपनी हनक, रोजगार का मिलेगा शानदार 

Kanpur News: कानपुर का लेदर उद्योग जल्द ही विदेशों में भी अपनी हनक बढ़ायेगा। यहां तैयार उत्पादों की गुणवत्ता और लुक दोनों शानदार होंगे। कानपुर-उन्नाव लेदर कलस्टर में अत्याधुनिक डिजाइन स्टूडियो की मंजूरी से यह संभव होगा। स्टूडियो से लेदर फैशन व गुड्स क्लस्टर की एमएसएमई यूनिटों को नई-नई डिजाइन के साथ सामान्य सुविधा केंद्र से जॉब वर्क करने का लाभ भी मिलेगा, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

फैशन डिजाइनिंग व प्रोडक्शन का कर सकेंगे डिप्लोमा

फैशन व डिजाइन ट्रेनिंग संस्थान से युवकों को लेदर फुटवियर, गारमेंट्स व लेदर गुड्स क्षेत्र में एनआईएफटी रायबरेली के सहयोग से डिप्लोमा कोर्स भी संचालित होंगे। इससे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई की तर्ज पर फैशन डिजाइनिंग व प्रोडक्शन का डिप्लोमा जिले में ही प्राप्त होगा। सबसे बड़ा फायदा होगा कि योग्य डिजाइनर व प्रोडक्शन सुपरवाइजर भी आसानी से मिल सकेंगे। बंथर स्थित केएलसी कॉम्प्लेक्स में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

संभल मामले में सीएम योगी ने विपक्ष को जमकर घेरा, बोले- मानसिकता सबके सामने प्रदर्शित हो गई….

2500 एमएसएमई यूनिटों को लाभ

दो करोड़ की लागत से तैयार होने वाला अत्याधुनिक डिजाइन स्टूडियो व ट्रेनिंग संस्थान के निर्माण से बड़ा फायदा गुणवत्ता व डिजाइन तैयार करने में होगा। डिजाइन स्टूडियो में शू मास्टर सॉफ्टवेयर, कैड कैम, 3डी प्रिंटर, 3डी लास्ट स्कैनर, मैटेरियल स्कैनर, एंब्रॉयडरी मशीन के साथ तकनीक से नई डिजाइन तैयार करने में आसानी होगी। इससे 2500 से अधिक एमएसएमई यूनिटों को लाभ प्राप्त होगा। लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल के अध्यक्ष मुख्तारुल अमीन ने डिजाइन स्टूडियो और लेदर फैशन का प्रशिक्षण केंद्र खोलने पर बेहतर कदम बताया। यहाँ नई डिजाइन तैयार करने के साथ युवाओं को प्रशिक्षित किया जा सकेगा।

Lucknow News: बिजली कंपनियों के Privatization के खिलाफ कर्मचारियों का आंदोलन तेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts