Kanpur News: दो दिन पहले हंगामे और धक्का-मुक्की के कारण सदन को स्थगित कर दी गई अब जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो पार्षदों की कुछ अनोखी तस्वीरें भी सामने देखने को मिली। इसी के साथ ही अशोकनगर के पार्षद पवन गुप्ता ट्रांसफर शुल्क के विरोध में लिखा हुआ टी-शर्ट पहनकर सदन में आए। भाजपा पार्षद द्वारा ट्रांसफर शुल्क के विरोध में लिखा कुर्ता और टी-शर्ट पहनकर सदन में घुसने के तरीके से महापौर प्रमिला पांडे खासी नाराज दिखीं।
महापौर ने पार्षद को दी चेतावनी
महापौर ने पार्षद को चेतावनी देते हुए कहा कि वह यहां फोटो खिंचवाने आए हैं। भाजपा पार्षद को सुधरने की नसीहत देते हुए महापौर ने कहा कि अगर वह कार्रवाई करेंगे तो अभी दिक्कत हो जाएगी। हालांकि भाजपा पार्षद भी यही कहते रहे कि कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके बाद वह जाकर अपनी सीट पर बैठ गए।
देखें वीडियो…
महापौर ने कारण बताओ नोटिस का दिया निर्देश
हालांकि बाद में पार्षद सदन से बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि महापौर ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी, इसीलिए वह सदन से बाहर गए थे, क्योंकि मंगलवार को महापौर ने सदन में एक अन्य पार्षद हरि स्वरूप तिवारी को बाहर निकाल दिया था। इसके अलावा महापौर ने सपा पार्षद रेनू यादव को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि सपा पार्षद रेनू यादव मंगलवार को अपने बच्चे के साथ सदन में आई थीं। उनके पति पूर्व पार्षद अर्पित यादव भी सदन में आए थे।
Kanpur Breaking : जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप