Kanpur News : कानपुर के गंगा बैराज पर स्टंटबाजों ने एक बार फिर एक कारोबारी की जान ले ली। हर बार घटना होने के बाद पुलिस स्टंटबाजों पर लगाम लगाने के बड़े बड़े दावे करती है, लेकिन उसके बाद भी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। गंगा बैराज पर शनिवार को स्टंट कर रहे नाबालिग कार सवारों ने एक बड़े दवा कारोबारी निकेत तलाटी (62) को रौंद दिया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय निकेत तलाटी दोस्तों के साथ मॉर्निंग में साइकिलिंग कर रहे थे।
हादसे के बाद निकेत तलाटी के साथ में साइकिलिंग करने वाले अन्य लोगों ने कार सवार दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया। बाद में मौके पर पहुंची नवाबगंज थाने की पुलिस ने नाबालिग कार सवार और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है।
नाबालिग गंगा बैराज पर कार से कर रहे थे स्टंटबाजी
सिविल लाइंस ग्रीन पार्क के पीछे गुजरात अपार्टमेंट में 62 साल के निकेत तलाटी रहते थे। वह कानपुर के बड़े दवा कारोबारी थे। बिरहाना रोड दवा बाजार में उनका तलाटी ब्रदर्स के नाम से होलसेल और फुटकर दवा का कारोबार है। घर में उनकी पत्नी नीना तलाटी हैं, जबकि दो बेटे श्रेय न्यूजीलैंड और गौरांग पुणे में रहते हैं। दोनों बेटे इंजीनियर हैं।
निकेत का 12 बुजुर्गों के साथ मॉर्निंग में साइकिलिंग करने का ग्रुप है। ये सभी लोग सिविल लाइंस से बिठूर साईं मंदिर तक रोजाना साइकिलिंग करते थे। रोज की तरह शनिवार सुबह सभी लोग साइकिल से गंगा बैराज होते हुए बिठूर की तरफ जा रहे थे।
कार काफी दूर तक घसीटती चली गई
गंगा बैराज से थोड़ी दूर आगे की सड़क पर कार सवार नाबालिग स्टंटबाजी कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और निकेत को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में निकेत कार के नीचे फंस गए और काफी दूर तक घिसटते चले गए।
कार खाई में जा गिरी। इसके बाद निकेत के साथ साइकिलिंग कर रहे अमनदीप, आशु और रवि समेत अन्य लोगों ने नाबालिग कार चालक और उसके साथी को पकड़ लिया। वहीं, हादसे के बाद गांव के भी सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच सूचना मिलने पर नवाबगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची।
इसके बाद गंभीर रूप से घायल निकेत तलाटी को सर्वोदय नगर के रीजेंसी हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। दोनों नाबालिग अनवरगंज के इफ्तिखाराबाद के रहने वाले हैं। कार के शीशे पर अधिवक्ता लिखा है।
मौत की खबर से मचा कोहराम
दवा कारोबारी के निकेत तलाटी के मौत की खबर मिलते ही उनकी पत्नी नीना बदहवास हो गईं। वह रोते हुए परिवार के साथ पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचीं। पति का शव देखते ही वह गश खाकर गिर पड़ीं। परिवार के लोग और नजदीकियों ने उन्हें किसी तरह संभाला। उधर, हादसे में पिता के मौत की खबर मिलते ही पुणे और न्यूजीलैंड से बेटे भी कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
दो पहिए पर दौड़ा रहे थे कार, स्टंटबाजी में हुआ हादसा
गांव के लोगों ने बताया कि कार सवार नाबालिग स्टंटबाजी कर रहे थे। कार को तेज रफ्तार में एक तरफ झुका कर दो पहिए पर दौड़ा रहे थे। इस दौरान कार बेकाबू हो गई और साइकिल सवार निकेत तलाटी को उड़ा दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गांव के लोगों ने बताया कि जहां पर हादसा हुआ है, उसे स्टंट पॉइंट के नाम से भी जानते हैं। यहां पर कानपुर और आसपास के जिलों से आकर कार और बाइक सवार स्टंटबाजी करते हैं। पुलिस कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन इसके बाद भी स्टंटबाजों पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
नाबालिगों को बचाने में जुटी रही पुलिस
उधर, हर बार की तरह इस बार भी नवाबगंज थाने की पुलिस नाबालिगों को बचाने में जुटी रही। दोनों के खिलाफ शनिवार शाम तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से कार को भी कब्जे में नहीं लिया।
मृतक के परिवारवालों और नजदीकी लोगों ने आरोप लगाया है कि नवाबगंज थाने की पुलिस आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बजाय बचाने में जुटी है। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए कि फिर कोई पेरेंट्स अपने नाबालिग बच्चों को कार नहीं थमाए।
दवा व्यापार मंडल के ट्रेजरार थे निकेत तलाटी
निकेत तलाटी दवा कारोबारी के साथ ही कानपुर दवा व्यापार मंडल के कई साल से ट्रेजरार पद पर कार्यरत थे। दवा व्यापारियों में उनका बड़ा नाम था । वह मूल रूप से गुजरात के रहने वाले थे, लेकिन कई साल पहले कानपुर आने के बाद यहीं पर बस गए थे। दोनों बेटों की अच्छी शिक्षा होने के चलते एक न्यूजीलैंड में परिवार के साथ बस गया। जबकि दूसरा बेटा पुणे में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है।
गुजराती समाज को कानपुर में किया स्थापित
निकेत तलाटी गुजराती समाज सभा के भी पदाधिकारी थे। उन्होंने गुजरात के रहने वाले लोगों को कानपुर में स्थापित किया और उनको अलग पहचान दिलाई। वह गुजराती समाज के नाम से संस्था चलाते थे और उसमें लंबे समय से सक्रिय पदाधिकारी भी थे। व्यापारियों ने बताया कि गुजराती समाज को कानपुर में निकेत तलाटी ने ही पहचान दिलाई है।
By Abhilash Bajpai