- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur अभी तक नहीं करा पाए अपने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन तो, नगर निगम...

अभी तक नहीं करा पाए अपने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन तो, नगर निगम में इस दिन होगा निःशुल्क होगा टीकाकरण

Kanpur News
Kanpur News

Kanpur News: पशु प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। जो लोग घरों में देसी और विदेशी नस्ल के कुत्ते पाले हुए हैं और उनका रजिस्ट्रेशन नगर निगम में नहीं करा पाए हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग ने 19 दिसंबर को प्रमिला सभागार मोतीझील में पालतू कुत्तों के लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और निः शुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की है। साथ ही आवारा कुत्तों और बेसहारा जानवरों को ठंड से बचाने के लिए गद्दे, गले का पट्टा और काउकोट भी पशु प्रेमियों को दिया जाएगा।

देशी नस्ल का शुल्क दो सौ रुपये

- विज्ञापन -

मामले को लेकर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आर.के निरंजन ने बताया कि कार्यक्रम एक बजे से सभागार में किया जाएगा। इसमें लाइसेंस की फीस अलग-अलग तय की गई है। इसके अंतर्गत विदेशी नस्ल के पालतू कुत्ते का लाइसेंस शुल्क पांच सौ रुपये रखा गया है। वहीं देशी नस्ल का शुल्क दो सौ रुपये है।

‘मुस्लिम नेता ज्यादातर सच बोलते हैं….’,TMC मंत्री के बयान पर यति नरसिंहानंद का आया पलटवार, देखें वीडियो

- विज्ञापन -
Exit mobile version