- विज्ञापन -
Home Latest News Kanpur News: सीसामऊ सीट पर महिलाओं से ज्यादा पुरुषों ने किया मतदान,...

Kanpur News: सीसामऊ सीट पर महिलाओं से ज्यादा पुरुषों ने किया मतदान, 12 साल में सबसे कम मतदान

Kanpur News: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मतदान का उत्साह ठंडा रहा। बीते 12 साल में पहली बार मतदान प्रतिशत 50 फीसदी से भी कम रहा। जिसमें 52.76 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया जबकि महिलाओं का आंकड़ा 45.02 फीसदी पर सिमट गया। नौ बजे तक सिर्फ 5.73 फीसदी मतदान हुआ।  सुबह की ठंड में मतदान धीमी गति से शुरू हुआ लेकिन दिन चढ़ने के साथ केंद्रों पर भीड़ बढ़ी। फिर भी यह उत्साह पिछले चुनावों की तुलना में काफी कम रहा।

सुबह धीरे मतदान से हुई शुरूआत

- विज्ञापन -

उपचुनाव में मतदान के लिए 48 केंद्र और 275 मतदेय स्थल बनाए गए थे। सुबह साढ़े पांच बजे हर मतदेय स्थल पर 50-50 मॉकपोल के माध्यम से ईवीएम का टेस्ट किया गया। सुबह सात बजे वोट की चोट शुरू हुई। हालांकि सुबह शुरुआती 2 घंटे में मतदान बेहद धीमा रहा। सुबह 9 से 11 बजे के बीच 10.12 फीसदी ने मतदान किया।

यह भी पड़े: Kanpur News: ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार..जानें Weather Update और AQI 

सुबह 11 से 1 बजे तक हुआ सर्वाधिक मतदान

सर्वाधिक मतदान सुबह 11 से एक बजे के बीच हुआ। धूप में 12.62 फीसदी मतदाता केंद्रों पर पहुंचे। दोपहर एक से अपराह्न तीन बजे के बीच 11.76 फीसदी मतदाताओं ने वोट की चोट की। हालांकि अंतिम दो घंटे में उम्मीद से काफी कम वोटिंग हुई। अपराह्न तीन से शाम पांच बजे के बीच सिर्फ 8.84 फीसदी मतदान हुआ।

इसे भी पड़े: Lucknow News: रेस्तरां मालिक से ठगी, जालसाज ने भेजा ‘थैंक्यू सो मच’ का मैसेज 

 50 फीसदी से भी कम मतदान

12 साल बाद सीसामऊ विधानसभा में 50 फीसदी से कम मतदान हुआ है। वर्ष 2012 में 51.95 फीसदी वोटिंग हुई थी। इसके बाद वर्ष 2017 में 56.65 फीसदी मतदान हुआ तो वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में 56.85 फीसदी मतदान हुआ।

इस पर भी नजर डालें: Kanpur News: KDA VC के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, 16 दिसंबर को सुनवाई, जानें पूरा मामला 

- विज्ञापन -
Exit mobile version