spot_img
Thursday, January 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कानपुर नगर निगम का बड़ा एक्शन, गृहकर नहीं देने पर 498 लोगों को थमाया नोटिस

Kanpur News: कानपुर नगर निगम ने गृहकर के बकायेदारों पर लगाम कसना शुरू कर दिया। इसके तहत जोन पांच ने 14 करोड़ रुपये बकाया गृहकर नहीं देने पर 498 लोगों को नोटिस दी है। साथ ही चेतावनी दी है कि छह जनवरी तक बकाया नहीं जमा किया तो कुर्की और सील की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नगर आयुक्त ने आदेश दिए हैं कि लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले अफसरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

राजस्व लक्ष्य 500 करोड़ रुपये

बता दें कि, वर्तमान समय में राजस्व लक्ष्य 500 करोड़ रुपये रखा गया है अभी तक सिर्फ 250 करोड़ रुपये वसूली हो पाई है। पिछले वित्तीय वर्ष में लक्ष्य 413 करोड़ रुपये रखा गया था, लेकिन वसूली 389 करोड़ रुपये हो पाई। अभी तीन माह बचा है, लेकिन अभी भी 50 फीसद वसूली होना बाकी है। इसको लेकर नगर निगम के जोन पांच ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जोन पांच के प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि 498 बकायेदारों को नोटिस भेजी है। इन पर करीब 14 करोड़ रुपये बकाया है।

बकायेदारों पर होगी कार्रवाई 

दरअसल, 7 जनवरी से कुर्की और सील की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा अन्य जोनों ने भी बकाया चिह्नित करके नोटिस देने की तैयारी शुरू कर दी है। नगर आयुक्त ने सभी जोनल प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि बकायेदारों को चिह्नित करके नोटिस देने के साथ ही कुर्की और सील की कार्रवाई की जाए।

सना खान और मुफ्ती अनस सैय्यद ने अपने दूसरे “Baby Boy” का किया स्वागत

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts