Kanpur News:तहसील में मंगलवार का दिन हंगामेदार साबित हुआ जब प्लाट की जानकारी के लिए परेशान एक महिला ने अपना गुस्सा लेखपाल और संघ के पदाधिकारी पर थप्पड़ों से उतारा। महिला काफी दिनों से जानकारी के लिए तहसील के चक्कर काट रही थी लेकिन जब उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वह अपना आपा खो बैठी। इसके बाद तहसील कार्यालय का माहौल गर्मा गया, और अधिकारियों व अधिवक्ताओं के बीच तनातनी बढ़ गई।
जानें पूरा मामला
नाराज महिला मंगलवार को लेखपाल संघ कार्यालय पहुंची और संबंधित लेखपाल व लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री केके मिश्रा को थप्पड़ जड़ दिए। जब तक लेखपाल महिला को रोकने का प्रयास करते उसने दरवाजा बंद करने का आरोप लगाकर लेखपाल के फिर थप्पड़ लगाने षुरू कर दिए। महिला को अधिवक्ता समझकर वहां पर मौजूद वकील भी हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचीं तहसीलदार ने किसी तरह मामला शांत कराया। बाद में लेखपाल संघ ने महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पड़े: शिक्षा के मंदिर में कानून की अनदेखी, गाजियाबाद स्कूल में बच्चों से कटवाए पेड़, देखें ये वायरल वीडियो
महिला ने कमरा बंद करने का आरोप लगाकर मारे थप्पड़
गुजैनी की प्रीति पाल सोसाइटी की प्लाटिंग में प्लॉट खरीदना चाहती थीं। जानकारी के लिए उन्होंने कई बार लेखपाल से संपर्क किया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। मंगलवार को संघ कार्यालय में बातचीत के दौरान बहस हुई और प्रीति ने लेखपाल को थप्पड़ मार दिया। बाहर आकर फिर झगड़ा हुआ और उन्होंने दो-तीन थप्पड़ और मारे। हंगामे के बीच तहसीलदार विनीता पांडेय ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की बात सुनी।
महीनों से जमीन की जानकारी देने से टरकाया जा रहा था
लेखपालों ने बिना किसी बात महिला पर मारपीट का आरोप लगाया। वहीं महिला ने आरोप लगाया कि लेखपाल कई महीनों से जमीन की जानकारी देने से टरका रहे थे। मंगलवार को पहुंची तो कमरे का दरवाजा बंद करने लगे। बचाव के लिए ऐसा कदम उठाया। इस पर तहसीलदार ने दोनों पक्ष को शांत कराकर महिला को वापस भेजा। वहीं लेखपाल संघ ने कोतवाली पहुंचकर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
इसे भी पड़े: Weather Update: कानपुर में सर्दी की दस्तक की उलटी गिनती शुरू..जानें IMD का अपडेट!
महिला पर खसरे की रिपोर्ट फाड़ने का आरोप
लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने बताया कि महिला प्लाट खरीदने के लिए जमीन की जानकारी लेखपाल से मांग रही थी। किसी कारण से वह नहीं दे पाए। मंगलवार को हम लोग कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे। उसी समय महिला आई और बिना किसी बात के मारने लगी। सोना गांव के खसरे की नकल फाड़ दी। राजस्व अभिलेखों को नष्ट करने का प्रयास किया। महिला के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।