spot_img
Friday, April 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

प्रेम जाल में फंसाकर पड़ोसी ने युवती को राजस्थान में बेंचा, खरीददार महिला गिरफ्तार

Kanpur News: कानपुर के नौबस्ता से पड़ोसी ने किशोरी को प्रेम प्रसंग में फंसा कर राजस्थान में ले जाकर जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली महिला को सवा लाख में बेच दिया। महिला ने राजस्थान के ही एक युवक को शादी कराने के नाम पर ढाई लाख में बेच दिया। किसी तरह किशोरी ने परिजनों को सूचना दी तो परिजन नौबस्ता थाने पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय फोर्स की सहायता से छापा मारकर किशोरी को बरामद करते हुए महिला व उसके साथी को दबोचा। पुलिस किशोरी के पड़ोसी और उसे दूसरी बार खरीदने वाले की तलाश कर रही है।

30 मार्च को मजदूर की बेटी हुई थी लापता

हंसपुरम निवासी मजदूर की 16 वर्षीय बेटी 30 मार्च को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। पुलिस ने तीन अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज की थी। परिजनों ने बताया कि पड़ोसी सौरभ मिश्र बेटी को अगवा कर ले गया है। पांच अप्रैल को किशोरी ने लखनऊ में रहने वाले जीजा को फोन कर बताया कि सौरभ ने उसे अगवाकर राजस्थान के जयपुर में सामाजिक फाउंडेशन चलाने वाली महिला को एक लाख में बेच दिया था। महिला ने शादी के नाम पर उसे नागर जिले में अधेड़ को 2.5 लाख में बेचा गया। किशोरी को खरीदे-बेचे जाने की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई नौबस्ता पुलिस राजस्थान रवाना हुई। पुलिस ने अंखुरिया से किशोरी को बरामद कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने प्रेमनगर पुलिया के पास से उसे खरीदने वाली फाउंडेशन संचालक 52 वर्षीय महिला गायत्री और उसके साथी गागर-बाड़ा निवासी हनुमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इन्हें और किशोरी को लेकर शहर आई।

CM Yogi news: UP में निवेश की बहार! योगी सरकार ने खोल दिए इंडस्ट्री के नए दरवाज़े

सौरभ को चाचा कहती थी किशोरी

परिजनों के मुताबिक किशोरी पड़ोसी सौरभ को चाचा कहती थी। 30 मार्च को घर से पास स्थित दुकान से सामान लेने निकली थी। तभी आरोपित बेटी को अगवा कर ले गया। किशोरी को खरीद कर बेचने वाली शातिर महिला गायत्री सामूहिक विवाह कराने की संस्था का दावा करती है। आड़ में वह युवतियों व गुर्गों से संपर्क कर जिस्मफरोशी का काम करती है। नौबस्ता इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी का अपहरण करने का मुख्य आरोपी सौरभ मिश्रा और उसका परिवार रिपोर्ट दर्ज होने के पहले ही घर से भाग गया है। मामले से जुड़े आरोपियों पर मानव तस्करी, दुष्कर्म,  पॉक्सो और षडयंत्र की धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

Air India urine case: एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर पेशाब कांड, बिजनेस क्लास में यात्री की शर्मनाक हरकत

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts