spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

नई पॉलिसी से कानपुर में व्यवस्थित रुप से खड़े होंगे वाहन, इन 43 चयनित स्थलों पर पार्किंग बनाने की योजना

Kanpur Parking Policy: शासन की ओर से गजट जारी करने के बाद कानपुर नगर निगम ने षहर में नये सिरे से पार्किंग के लिये सर्वे शुरू कर दिया है। जिसके चलते कानपुर शहर में नई पार्किंग पॉलिसी के तहत वाहनों को मानकों के अनुसार पार्क करने की व्यवस्था विकसित होगी। शासन की ओर से नगर आयुक्त की अध्यक्षता में पार्किंग प्रबंधन समिति गठित होते ही नगर निगम ने इसको लेकर सर्वे भी शुरू किया है। जोन अधिकारियों ने छह जोन में अभी तक 47 स्थल चयनित किये हैं। इनमें से अंतिम 43 चयनित स्थलों पर पार्किंग बनाने की योजना है। नई पॉलिसी के तहत ही शुल्क वसूली भी होगी, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

17 जगह कोर्ट से स्टे लेकर किया जा रहा पार्किंग का संचालन

शहर में नगर निगम की दो पार्किंग नगर निगम और अटल घाट वाली ही वैध हैं। 17 जगह कोर्ट से स्टे लेकर पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा चल रहीं सभी पार्किंग अवैध हैं। अब नए सिरे से पार्किंग को नियमानुसार डेवलप कर उठाने का प्लान बनाया गया है। नियमों के तहत टायलेट, पानी की व्यवस्था, टिन शेड के साथ पार्किंग स्थलों को डेवलप किया जाएगा। इससे पहले नगर निगम अगस्त 2021 तक शहर में 44 पार्किंग स्थल को संचालित कर रहा था। नियम न पूरे किये जाने पर शासन के निर्देश पर मोतीझील और अटल घाट छोड़कर बाकी सभी पार्किंग स्थलों को निरस्त कर दिया गया। इसके बाद 17 जगहों पर संचालित पार्किंगों पर पार्किंग संचालक स्टे ले आये।

जिस बहन के किडनैप और मर्डर केस में भाई गए जेल, वह भाई दूज पर पहुंची घर, जानें पूरा मामला

नई पार्किंग नीति में आबादी के अनुसार नगर निगम को रात्रि पार्किंग शुल्क वसूलने की छूट होगी। सार्वजनिक स्थानों पर खड़े होने वाले वाहनों से अलग-अलग शुल्क वसूला जाएगा। निर्धारित पार्किंग स्थलों पर भी नियमानुसार शुल्क वसूली का प्रावधान किया गया है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार फुटपाथ का इस्तेमाल करने वाले लोगों से भी वसूली होगी।

इन पार्किंग स्थलों पर हो सकती पार्किंग की तैयारी

शहर के इन प्रमुख जगहों पर पार्किंग की तैयारी की जा सकती है। इनमें से भार्गव नर्सिंग होम, नवीन मार्केट, कृष्णा टावर, नाला रोड, बिरहाना रोड चेस्ट क्लीनिक, डफरिन अस्पताल के पीछे, पीडब्ल्यूडी कार्यालय सिविल लाइंस, पीपीएम अस्पताल, मंदाकिनी होटल साकेत नगर, स्टेट बैंक नौबस्ता, मधुलोक नर्सिंग होम, वी मार्ट साकेत नगर, शिवाजी इंटर कालेज केशव नगर, गौशाला चौराहा, रीयल चिल्ड्रेन हास्पिटल, स्पंदन हास्पिटल, वी मार्ट नौबस्ता, आइडीबीआई नौबस्ता, डा. संदीप मिश्रा क्लीनिक नौबस्ता, स्टेट बैंक वसंत विहार, म्युजिकल फाउंटेन पार्क, सोसाइटी मोटर्स, कालेज आफ मैनेजमेंट, लीलामणि हास्पिटल, मर्चेंट चौंबर, वोडाफोन कार्यालय सिविल लाइन, पदम टावर, एक्सेल हास्पिटल, आभा नर्सिंग होम, मधुराज नर्सिंग होम, आरके देवी हास्पिटल, रीजेंसी रीनल साइंस सेंटर, गैस्ट्रोलीवर अस्पताल, चांदनी नर्सिंग होम, राजीव वाटिका, तुलसी उपवन, लाजपत भवन, आरएसपीएल लिमिटेड, लोहिया स्टार लिंगर, विशाल मेगा मार्ट हैं।

जिस बहन के किडनैप और मर्डर केस में भाई गए जेल, वह भाई दूज पर पहुंची घर, जानें पूरा मामला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts