- विज्ञापन -
Home Big News Kanpur News: अब महाकुंभ में जरूरी सामानों की सप्लाई हुई आसान, DFC...

Kanpur News: अब महाकुंभ में जरूरी सामानों की सप्लाई हुई आसान, DFC से होगी माल गाड़ियों में ढुलाई ..जानें!

Kanpur News: यूपी में औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए मालगाड़ियों के लिए बनाए गए अलग Railway Track Dedicated Freight Corridor (DFC) से कानपुर माल ढुलाई का केंद्र बनेगा। कानपुर Logistics Park Private Limited ने न्यू भाऊपुर में माल ढुलाई का टर्मिनल बनाया है। जहां से पूरे प्रदेश में माल ढुलाई होगी। इसके लिए DFCCIL का उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) से करार हुआ है।

- विज्ञापन -

इसके लिए कानपुर में यूपीसीडा के ऑफिस में सीईओ मयूर महेश्वरी के साथ रेलवे के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अफसरों के बीच इस अहम मसौदे पर सहमति बनी है।

यह भी पड़े: Prayagraj News: BSc छात्र पर जानलेवा हमला, आठ से दस हमलावरों ने की फायरिंग, हालत गंभीर

DFC से मालगाड़ियों को माल ढुलाई करने में नहीं होंगी दिक्कते

रेलवे देश भर में मालगाड़ियों को अलग रेलवे लाइन से चलाने के लिए Dedicated Freight Corridor (DFC) बना चुका है। इनसे यात्री ट्रेनों का संचालन नहीं होता है। इस कारण मालगाड़ियों की वजह से न तो यात्री ट्रेनें प्रभावित होती हैं।  न ही मालगाड़ियों को समय से माल ढुलाई करने में दिक्कतें आती हैं। कानपुर के न्यू भाऊपुर में बनाए गए वेयरिंग हाउस और logistics terminal में देश भर की मालगाड़ियां आएंगी। यहां से प्रदेश भर में माल पहुंचेगा।

महाकुंभ में जरूरी सामानों को पूरा करने में सहूलियत होगी

UPCIDA और DFCCIL के सहयोग से महाकुंभ में तैयार हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर और जरूरी सामानों की आपूर्ति आसानी से होगी। दोनों विभागों की बैठक में महाकुंभ के लिए आपूर्ति के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने पर चर्चा की गई। यूपीसीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयूर महेश्वरी ने बताया कि आने वाले समय में रेलवे के साथ मिलकर यूपी के विकास के लिए काम होगा।

यह भी पड़े: गाजियाबाद की आंगनबाड़ियों में AI का जादू.. बच्चों की अटेंडेंस और पड़ने के उत्साह में जबरदस्त उछाल 

- विज्ञापन -
Exit mobile version