spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News: पत्नी पर अवैध संबंधों के शक में दिया दोहरे हत्याकांड को अंजाम, खुद फांसी पर झूला..जानें क्यो

Kanpur News: फिरोजाबाद के एक युवक ने हैदराबाद में कानपुर की रहने वाली अपनी पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फंदे पर लटक गया। पांच साल के बेटे को जिंदा छोड़ दिया जिसने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। युवक के परिवार वाले शवों को लाने के लिए हैदराबाद रवाना हो गए। पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें पत्नी के चरित्र पर संदेह की बात लिखी है।

एक महीने पहले नाराज पत्नी को लेकर गया था हैदराबाद

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बेगम बाजार इलाके में सिराज अली (41) जो मोहल्ला कोटला लंबी गली, थाना दक्षिण का निवासी है। वह पिछले छह साल से वहां रहकर एक चूड़ी की दुकान पर काम कर रहा था। परिवारवालों के मुताबिक लगभग छह साल पहले उसकी शादी कानपुर की अहलिया के साथ हुई थी। प्रेम विवाह के बाद उनके दो बेटे हुए। कुछ समय पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके चलते पत्नी कानपुर लौट गई थी। किसी तरह एक महीने पहले सिराज अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को हैदराबाद वापस लेकर आया।

यह भी पड़े: Atul Subhash Sucide Case: सुसाइड नोट और वीडियो ने खोली परतें,पत्नी निकिता समेत तीन गिरफ्तार…जानें पूरा विवाद

पत्नी के अवैध सम्बन्ध होने को लेकर दोनों में था विवाद

पत्नी पर अवैध संबंधों के शक के चलते गुरुवार रात दोनों में काफी विवाद हुआ। इसके बाद शुक्रवार सुबह फिर से विवाद हुआ। इस पर सिराज ने पत्नी अहलिया और ढाई साल के मासूम बेटे एहसान की गला रेतकर हत्या कर दी। फिर खुद पंखे पर फंदा बनाकर लटककर जान दे दी। बताया गया है कि पांच साल के बेटे अली जान को जिंदा छोड़ दिया ताकि वह आसपास के लोगों को बता सके। अली जान ने भागकर आसपास के लोगों को जानकारी दी, तब पुलिस मौके पर पहुंची।

माता-पिता से हत्या के लिए माफी भी मांगी

माता-पिता से हत्या के लिए माफी भी मांगी है। उधर हत्या की सूचना के बाद फिरोजाबाद में परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। शवों को लेने के लिए परिवार के लोग हैदराबाद पहुंच गए।

इसे भी पड़े: Sambhal News:‘ हमारे कुलगुरु का मंदिर जो 1978 से बंद था…’82 वर्षीय विष्णु शंकर रस्तोगी बोले ये सब..जानें!

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts