- विज्ञापन -
Home Latest News Kanpur News: फर्जी बिलिंग और ITC लाभ में हेराफेरी, DGGI ने तीन...

Kanpur News: फर्जी बिलिंग और ITC लाभ में हेराफेरी, DGGI ने तीन को दबोचा

Kanpur News:फर्जीवाड़ा कर 27 करोड़ की जीएसटी चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। DGI ने फर्जीवाड़ा का खुलासा कर तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर तीनों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 23 दिसंबर तक तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

फर्जी बिलिंग गलत तरीके से ITC का लिया लाभ

- विज्ञापन -

जानकारी के मुताबिक स्क्रैप कारोबारी यशोदा नगर निवासी संजीव दीक्षित, शास्त्रीनगर के रोहित मिश्रा, दहेली सुजानपुर के विपरेंद्र उपाध्याय को डीजीजीआई ने फर्जी बिलिंग, दस्तावेज के अलावा गलत तरीके से ITC का लाभ समेत कई तरह के फर्जीवाड़ा करने पर गिरफ्तार किया। सुत्रों के मुताबिक आरोप है कि तीनों ने मिलकर 15 करोड़ का सालाना turnover दिखाया और फर्जीवाड़ा से 27 करोड़ की GST चोरी को अंजाम दिया।

यह भी पड़े: Lucknow News: बिजली कंपनियों के Privatization के खिलाफ कर्मचारियों का आंदोलन तेज 

पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में करते थे आपूर्ति

तीनों माल की आपूर्ति पंजाब के अलग-अलग क्षेत्र में कर रहे थे। विशेष लोक अभियोजक डीजीजीआई अंबरीश टंडन ने बताया की तीनों को गिरफ्तारी के बाद रिमांड मजिस्ट्रेट चन्दप्रकाश तिवारी एसीजे टू की अदालत में पेश किया गया।

इसे भी पड़े: Lucknow News: बिजली कंपनियों के Privatization के खिलाफ कर्मचारियों का आंदोलन तेज 

- विज्ञापन -
Exit mobile version