spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News: मोटा मुनाफा कमाने के लालच में साइबर ठगों के जाल में फंसा डॉक्टर, 76 लाख गंवाये

Kanpur News: निवेश कर मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने डॉक्टर से 76 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने हेल्पलाइन पर शिकायत संग साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कल्याणपुर के डिविनिटी होम्स में रहने वाले नीरज सिंह डॉक्टर हैं।25 अक्तूबर को उनके व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर लिंक आया। लिंक भेजने वाले ने निवेश करने पर कई गुना मुनाफा कमाने का लालच दिया। मैसेंजर से ही उन्हें अनीता देव नाम के शख्स ने कॉल करके लिंक के माध्यम से निवेश करने के लिए प्रेरित किया। कम समय में अधिक मुनाफा कमाने के लालच में आकर नीरज ने स्टेट बैंक की काकादेव शाखा से अलग-अलग समय पर 47 लाख रुपये और एचडीएफसी बैंक कृष्णा टावर, सिविल लाइंस से 29 लाख रुपये साइबर ठगों द्वारा बताए खातों में भेज दिए। 25 अक्तूबर से 23 दिसंबर के बीच 48 दिनों में उनसे ठगी की गई।

11 ट्रांजेक्शन में 76 लाख रुपये गंवा दिए

Kanpur  थाना प्रभारी साइबर सेल सुनील वर्मा के मुताबिक जिन खातों में धनराशि भेजी गई है, उन्हें फ्रीज कर दिया गया है। रुपया वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लिंक पर कनेक्ट होने के बाद नीरज ने 11 ट्रांजेक्शन में 76 लाख रुपये गंवा दिए। पहले चार ट्रांजेक्शन उन्होंने 50-50 हजार के किए। इसके बाद 11 लाख, चार लाख, 17 लाख, 10 लाख, तीन लाख, पांच लाख और 14 लाख का भुगतान किया।

साइबर सेल के मुताबिक यह पैसा मुंबई, असोम और मध्य प्रदेश के कई खातों में मंगाया गया। Kanpur  क्राइमब्रांच जल्द ही साइबर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा करेगी। आम जनता को साइबर ठगों से बचने के लिए खुद सतर्क होना पड़ेगा। उन्हें निवेश, शेयर और अलग-अलग प्रलोभन देकर साइबर ठग फंसा रहे हैं। लोग लालच में उनके झांसे में फंसकर अपनी जमा पूंजी को गंवा रहे हैं। सबसे पहले तो साइबर ठगों से पब्लिक को खुद अलर्ट रहने की जरूरत है।

Ghaziabad News: पैरा ओलंपिक एथलीट सिमरन शर्मा को अर्जुन पुरस्कार: गाजियाबाद की बेटी ने बढ़ाया देश का मान

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts