spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

उत्तरी-पश्चिमी तेज हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, दो डिग्री गिरा अधिकतम तापमान, शहर में शीतलहर ने दी दस्तक

Kanpur News: कानपुर समेत पूरे यूपी में शीतलहर ने दस्तक दे दी है। कोल्ड जेट स्ट्रीम के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उत्तर प्रदेष के 14 से अधिक जिलों में रात का पारा 10 डिग्री के नीचे चला गया। कानपुर में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री हो गया जो सामान्य से कम है। इस दिसंबर में पहली बार ऐसा हुआ है। बर्फीली हवाओं के चलते 24 घंटे में पारा दो डिग्री गिर गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई। पारा 10 से 10.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आठ अगस्त को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रहा था। मौसम विभाग के अनुसार अब सर्दी का दौर चलता रहेगा।

कानपुर में तापमान

तारीख अधिकतम न्यूनतम

  • 01 दिसंबर 26.8 09.0
  • 02 दिसंबर 28.6 10.0
  • 03 दिसंबर 28.0 10.0
  • 04 दिसंबर 29.4 13.4
  • 05 दिसंबर 27.0 11.0
  • 06 दिसंबर 26.0 09.7
  • 07 दिसंबर 26.4 08.5
  • 08 दिसंबर 26.4 07.5
  • 09 दिसंबर 24.8 10.0
  • 10 दिसंबर 22.8 10.4

हवा की सेहत सुधरकर ग्रीन श्रेणी में पहुंची

हवा की सेहत फिर में तेज हवा के चलते शहर का वायु प्रदूषण फिर से ग्रीन श्रेणी में चला गया है। मंगलवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 88 रहा। यह ग्रीन श्रेणी में आता है। सर्वाधिक प्रदूषित नेहरू नगर क्षेत्र का एक्यूआई 67 रहा। यहां धूल-धुआं के बेहद बारीक कणों की संख्या (PM 2.5) मात्र 107 माइक्रोन प्रति घंटा रही। यह मानक (60) से थोड़ा सा अधिक है। नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की अधिकतम मात्रा 37, सल्फर डाइऑक्साइड की 18, कार्बन मोनोऑक्साइड की 72 और ओजोन की 50 माइक्रोन प्रति घन मीटर रही। NSI सेंटर का एक्यूआई शाम पांच बजे 90 और किदवई नगर का 97 रहा।

जेल में बंदियों को बांटी गई गीता, पुस्तक के ज्ञान को जीवन में उतारने को किया प्रेरित

25 किमी की रफ्तार से चलीं तेज हवाएं

सोमवार रात से 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज ठंडी हवा चलने लगी है। यह कोल्ड जेट स्ट्रीम है जो दिल्ली होते हुए कानपुर मंडल से गुजर रही है। कानपुर के अतिरिक्त आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बहराइच, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, कन्नौज, मेरठ, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर के अलावा झांसी, कुशीनगर और फतेहपुर की रातें काफी सर्द रहीं। यहां तापमान 10 डिग्री के नीचे या आसपास रहा। दिन का पारा भी यहां कम रहा।

धूप के बावजूद हुआ सर्दी का अहसास

सीजन का पहला दिन था जब दिन में धूप खिली होने के बावजूद लोगों को जाड़े का काफी अहसास हुआ। तेज बर्फीली हवाओं के चलते लोग दिन में स्वेटर, जैकेट पहने दिखे। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक जो पश्चिमी विक्षोभ आया है, उससे कानपुर मंडल तक कोल्ड जेट स्ट्रीम आ रही है। पूरे प्रदेश में इसका प्रभाव दिख रहा है। दिन-रात के तापमानों में काफी कमी आई है। फिलहाल कोल्ड जेट स्ट्रीम बनी रहेगी जिससे शीतलहर रहेगी। 72 घंटे के बाद बदलाव की संभावना है।

मंदिरों को बम से उड़ाने की साजिश रचने वाले आरोपी को मिली उम्रकैद की सजा, कौन है कमरुद्दीन?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts