- विज्ञापन -
Home Latest News Kanpur News: कानपुर की हवा में जहर.. AQI 206, नगर निगम के...

Kanpur News: कानपुर की हवा में जहर.. AQI 206, नगर निगम के इंतजाम पर उठे सवाल

kanpur news

Kanpur News: कानपुर में बढ़ते वायु प्रदूषण ने शहरवासियों की सांसें भारी कर दी हैं। हवा की दिशा के साथ AQI में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। रविवार को Air Quality Index (AQI) 206 तक पहुंच गया था। जोकि “खराब” श्रेणी में आता है। उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते दिल्ली, पंजाब और पाकिस्तान से आने वाला प्रदूषण कानपुर की हवा को और अधिक जहरीला बना रहा है। नगर निगम के मौजूदा इंतजाम इस चुनौती का सामना करने में नाकाफी साबित हो रहे हैं।

नगर निगम द्वारा किए जा रहे इंतजाम काफी नहीं

- विज्ञापन -

शहर में खुदाई, कच्ची फुटपाथों, जल छिड़काव की अधिक व्यवस्था न होने और वाहनों की संख्या लगातार बढ़ने से वायु प्रदूषण अधिक है। शहर में होने वाले प्रदूषण के अतिरिक्त बाहर से आ रहा वायु प्रदूषण भी यहां हवा की सेहत को खराब कर रहा है। उत्तर पश्चिमी हवाएं सीमा पार से लेकर लंबा रूट तय कर यहां आती हैं।

यह भी पड़े: Kanpur News: शख्स को बनाया बेवकूफ…नौकरी का सपना दिखाकर भेजा बर्मा के जंगलों में, परिजनों ने किया दिल दहलाने वाला खुलासा 

लगातार बढ़ता जा रहा है प्रदूषण

इस माह की बात करें तो नवंबर में 14 तारीख को AQI 202 और 15 को 229 रहा था। इन दोनों ही दिन में उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही थी। कुछ दिन AQI 200 के नीचे रहा है तब उत्तर पश्चिमी हवाएं नही चल रही थी। रविवार को उत्तर पश्चिम हवा मिश्रित रूप में रही तो AQI 200 को पार कर गया। नेहरू नगर सेंटर का AQI 198 तक पहुंच गया है।

इसे भी पड़े: Greater Noida News:लव ट्राएंगल के चलते महिला ने गवाई जान, भतिजा पुलिस की गिरफ्त में

कानपुर में बीते 3 दिनों में प्रदूषण की स्थिति

  • 15 नवंबर को 229
  • 16 नवंबर को 134
  • 17 नवंबर को 206
- विज्ञापन -
Exit mobile version