spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Irfan Solanki के घर ED की रेड में कानपुर पुलिस भी कटघरे में खड़ी, अब तक ₹100 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त!

Kanpur News : सपा के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के घर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे (ED Raid) से कानपुर पुलिस (Kanpur Police) की भी पोल खुल गई। बताते हैं कि फरवरी 2023 में कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने इरफान के मालिकाना हक वाली जो तीन गाड़ियां सीज करने का ऑर्डर दिया था, उनमें एक कार इरफान के घर में खड़ी थी। पूरे मामले में कानपुर के अडिशनल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) हरीश चंदर ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है। जांच के बाद यथोचित कार्रवाई होगी।

दिसंबर-2022 में आत्मसमर्पण के बाद इरफान की चल-अचल संपत्तियों को सीज (Irfan Solanki Properties Seized) करने के लिए संपत्तियों का चिह्नांकन शुरू किया गया। इस दौरान फरवरी 2023 में इरफान के मालिकाना हक वाली तीन गाड़ियां सीज करने का आदेश दिया गया।

दो गाड़ियां ग्रैंड आई-10 और टाटा सफारी तो सीज कर दी गईं, लेकिन काले रंग की क्रेटा सीज नहीं हुई। इस मामले में केस के जांच अधिकारी सीनियर अधिकारियों को गलत जानकारी देते रहे।

kanpur-police-also-in-the-dock-in-the-ed-raid-on-irfan-solankis-house-property-worth-₹-100-crore-seized-so-far

गुरुवार को ईडी के छापे के दौरान काले रंग की क्रेटा घर के अंदर खड़ी देखी गई। इससे माथा ठनका। बाद में गाड़ी का नंबर चेक किया गया, तो ये उस नंबर वाली कार निकली, जिसे सीज करने का आदेश दिया गया था। ऐसे में पुलिस की पूरी जब्तीकरण प्रक्रिया पर ही सवाल उठ रहे हैं।

₹40-50 करोड़ की काली कमाई के सबूत

Kanpur : ED raids the houses of Irfan Solanki, Noori Shaukat and Haji Wasi, police forces deployed in large numbers!

कानपुर पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियां इरफान और उसके करीबियों की 100 करोड़ रुपये से ऊपर की संपत्ति सीज कर चुकी हैं। गुरुवार को ईडी ने छापे के बाद बताया कि हाथ से लिखी डायरियों में 40-50 करोड़ रुपये की काली कमाई के सबूत मिले हैं। मुंबई में इरफान के पत्नी और साले के नाम दो एलआईजी फ्लैट भी मिले हैं। घर से 26 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं।

मुंबई में प्रॉपर्टी और फंड्स की बड़ी जानकारी

सूत्र बताते हैं कि जो डायरियां मिली हैं, उसमें मुंबई से फंड्स आने जाने को लेकर बहुत जानकारियां हैं। इसके अलावा कुछ और शह से करोड़ों रुपयों के इधर-उधर होने का जिक्र यह रुपया किस मद में किनके जरिए इधर-उधर हुआ है इसका भी पता लगाया जा रहा है। विदेश में कोई पैसा गया है कि नहीं, ईडी का मुख्य फोकस इसपर भी है। इसके लिए ईडी में ही बाकयदा अलग से एक टीम को टास्क सौंपा गया है।

नकद लेनदेन वालों की सूची होगी अलग

सूत्रों के मुताबिक ईडी को 50 से ज्यादा नाम ऐसे मिले हैं, जिनसे बड़े पैमाने पर विधायक इरफान सोलंकी का नकद में लेनदेन होता था। इन लोगों की अलग सूची तैयार की गई है। सूत्रों के मुताबिक ट्रांजेक्शन का डीटेल पूरा होने के साथ ही इन लोगों को भी ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है।

 

By Abhilash Bajpai

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts