spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कानपुर पुलिस ने दो बदमाश को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, इस तरह घटना को देते थे अंजाम

Kanpur News: दीपावली से पहले कानपुर में दो दिनों में हुई लगातार दो चेन लूट की घटनाएं कार लुटेरों ने पुलिस को खुली चैनौती दी थी। कुछ ही दिन पहले शहर के फजलगंज में हुई चेन लूट के मामले में मंगलवार देर रात फजलगंज थाना पुलिस की टीम ने 2 अपराधियों गुलफाम व सुल्तान को मुठभेड़ में पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा करने पर दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां से दोनों जेल भेजे जाएंगे।

सरेराह बाजार में महिला के साथ चेन लूटने की घटना

बता दें कि, फजलगंज थाना प्रभारी एसके सिंह ने बताया कि, 23 अक्टूबर को आरोपी गुलफाम व सुल्तान ने शहर के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित नमन गेस्ट हाउस के पास सरेराह बाजार में एक महिला की चेन लूट ली थी। पुलिस ने मौके के सीसीटीवी फुटेज देखे थे। इससे आरोपियों की पहचान हो गई थी। लगातार फजलगंज थाना पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत थी।

POSCO एक्ट में पहली बार महिलाओं को मिली 20 साल की सजा, इस पुराने मामले में आया फैसला

पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने की फायरिंग

सुत्रों से सूचना मिलने पर घटना में शामिल बदमाश गुलफाम व सुल्तान को दादा नगर के पास रोका गया। रुकने के बजाय बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत में सुधार होने पर जिल भिजवाने की कार्रवाई की जाएगी।

दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी

एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि आरोपी गुलफाम व सुल्तान पेशेवर अपराधी हैं। दोनों बिना नंबर प्लेट वाली सफेद रंग की अपाचे से कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर समेत अन्य शहरों में लूट करते हैं और ये चेन लूट में माहिर थे। इसके अलावा स्मार्टफोन छीनने के अलावा अन्य तरह की लूट भी करते थे। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया है। पता चला है कि इनका पूरा परिवार ही अपराध से जुड़ा रहा है। इनका एक भाई फतेहपुर जेल में हत्या के जुर्म में बंद है। एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि दोनों अपराधी सफेद रंग की अपाचे पर ही सवार थे। दादा नगर ढाल से रेलवे लाइन की ओर भागे थे। यहां उनकी घेराबंदी कर मुठभेड़ में इन्हें पकड़ लिया गया।

गमले के बाद अब लग्जरी कार से बकरियों की चोरी, बांदा जिले से खबर आई सामने

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts