spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पुलिस पर फिर लगे गंभीर आरोप, पीड़ित बोला- दरोगा की वजह से पत्नी से बिगड़ रहे रिश्ते

Kanpur News: कानपुर में पिछले कई दिनों से लगातार खाकी पर दाग लगने का सिलसिला चल रहा है। अब एक और दरोगा पर युवक ने अपनी पत्नी से नजदीकी का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। इसके साथ ही दरोगा और पत्नी के निजी चौटिंग का 100 पन्नों का स्क्रीनशॉट का फोटो कॉपी भी शिकायत के साथ अफसर को सौंपा है। पुलिस ने मामूली झगड़े में समझौता कराने की बजाए दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर दिया। मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज ने शुरू कर दी है। जांच के आधार पर मामले में कार्रवाई की बात कही है।

ACP कर्नलगंज कर रहे दरोगा के खिलाफ जांच

बता दें कि, सुजातगंज रेलबाजार में रहने वाले सैफ अली सोमवार को पुलिस कमिश्नर दफ्तर में पेश हुए। उन्होंने पुलिस कमिश्नर दफ्तर में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उनका ग्वालटोली निवासी पत्नी से विवाद हो गया। झगड़ा करके पत्नी सुजातगंज से मायके चली गई और ग्वालटोली थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि इस दौरान ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा सुनील से उनकी पत्नी ने नजदीकी बढ़ा ली। दोनों के बीच समझौता होना था, लेकिन दरोगा ने समझौता नहीं होने दिया। इतना ही नहीं उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी।

दिवाली से पहले फायर ब्रिगेड की टीम अलर्ट मोड पर, लोगों को बांटा गया पंफलेट

दरोगा ने दंपति के झगड़े का उठाया गलत फायदा

आरोप है कि दरोगा सुनील कुमार ने दंपति के झगड़े का फायदा उठाकर पत्नी के साथ रोमांटिक चौटिंग शुरू कर दी। मैंने पत्नी का मोबाइल छीनकर दोनों की चौटिंग देखी तो दंग रह गया। पत्नी और दरोगा अकेले में मिल रहे हैं, दरोगा लांग ड्राइव पर जाने की बात लिखी है। दरोगा से पत्नी ने लिखा कि मेरे पति को जेल भेज दो। केस में जल्द चार्जशीट दाखिल कर दीजिए। दरोगा ने उसकी इन सभी बातों पर सहमति भी जताई है। इसके साथ ही आरोप लगाया कि विवेचना कर रहे दरोगा अभिषेक भदौरिया पर भी उनका पक्ष नहीं सुनने का आरोप लगाया है। पत्नी धमकी देती है कि सुनील दरोगा से कहकर तुम्हारे खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज करा देंगे। चरस-गांजा लगाकर जेल भिजवा देंगे।

मामले में एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित का प्रार्थना पत्र लेकर उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। दरोगा को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Bahraich violence: SP की बड़ी कार्रवाई, 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जानिए क्यों लिया गया ऐसा एक्शन

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts