spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने वालों को Kanpur Police की सौगात, तोहफे के रूप में दर्ज हो रहा मुकदमा!

Kanpur News : कानपुर की चर्चा हो और वहां की खस्ताहाल यातायात व्यवस्था (Traffic Rules) की बात ना हो तो यह अंभव नहीं है। लेकिन जबसे कानपुर (Kanpur) में पुलिस कमिशनरेट प्रणाली लागू हुई हैं तब से लगातार इस कलंक को धोने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में कानपुर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस ने जरीब चौकी पर उल्टी दिशा में बाइक चलाकर दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले चार वाहन मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

टीआई सेंट्रल जोन मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की इंटरसेप्टर प्रभारी ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया। इस दौरान दो बाइकों को उल्टी दिशा में आते पकड़ा गया और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 के तहत केस दर्ज करा दिया।

Kanpur में Traffic Rules का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने कहा कि पहले ही सार्वजनिक रूप से लोगों को सूचित किया जा चुका है कि उल्टी दिशा में गाड़ी न चलाएं। ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन करें। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें, तीन दिन पहले पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ट्रैफिक पुलिस को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

डिवाइडर के अवैध कट बंद किये गए

कानपुर शहर में जाम लगने वाले इलाकों को चिन्हित करके वहां डिवाइडर में बने अवैध कट को बंद करने का कार्य किया जा चुका हैं। जिसके चलते इन इलाकों में लगभग जाम की समस्या से निजात मिल गया है। पुलिस कमीशनरेट इस तरह के प्रयोग लगातार कर रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts