Kanpur News: पुलिस की ड्यूटी के बारे में तो सभी भली भांति परिचित होंगे। दिन हो या रात या फिर हो कोई भी मौसम। परिस्थितियां अनुकूल हो या फिर प्रतिकूल, हर हाल में उन्हें आम जन मानस के लिए उपस्थित रहना होता है । इसके चलते कई बार उनके स्वास्थ्य पर अत्यधिक कार्य करने के चलते प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ता है। कभी स्वास्थ्य लाभ मिल जाता है तो कभी अनेकों कारणों के चलते वह समुचित स्वास्थ्य लाभ नहीं ले पाते। इन्हीं सब कारणों के चलते कानपुर पुलिस कमिश्नर ने कानपुर कोतवाली के द्वितीय तल पर पुलिस कर्मचारियों के लिए डेडीकेटेड क्लीनिक की शुरुआत की है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
पुलिस आयुक्त ने इस सुविधा का लाभ लेने के लिया प्रेरित
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने क्लीनिक का उद्घाटन कर सभी पुलिस कर्मचारियों को समुचित लाभ लेने के लिए प्रेरित किया और बताया कि यहां क्लीनिक में पुलिस कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांचें आसानी से हो जाएंगी और किसी बीमारी की स्थिति में उनका इलाज भी यहीं उपलब्ध करवाया जाएगा।
बाजार मूल्य से कम कीमत पर मिलेगी दवाएं
वहीं इसको लेकर डीसीपी आरती सिंह ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों को यहां से बाजार मूल्य से कम कीमत पर सभी दवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिससे वह समुचित स्वास्थ्य लाभ ले सकें और उनके कार्य करने की क्षमता प्रभावित ना हो । बता दें कि, कानपुर में डेडीकेटेड क्लीनिक में पुलिस कर्मियों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज मिलेगा, जिससे उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो सके।
अटकलों के बीच SP उम्मीदवार ने फूलपुर से किया नामांकन दाखिल, अब कांग्रेस का क्या होगा अगला फैसला?