Kanpur News: एक कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी ‘तू डाल-डाल, मैं पाथ-पाथ’ यह कहावत कानपुर के कुछ ऐसे लोगों पर चरितार्थ होती है, जो बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बिजली विभाग लगातार बिजली चोरी रोकने के लिए तमाम प्रयास लगातार कर रहा है, लेकिन फिर भी कुछ विषेश इलाकों में रहने वाले इसका तोड़ निकाल ही ले रहे हैं और लगातार बिजली चोरी कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
369 बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज
बता दें कि, बिजली चोरी शहर की एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। अंडरग्राउंड केबलिंग से लेकर एबीसी लाइन आदि सबका प्रयोग करने के बावजूद बिजली चोरी के मामलों में कमी नहीं आ सकी है। हाल ही में कानपुर के एक पूर्व पार्षद व वकील के खिलाफ केस्को कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले के बाद जब अधिकारियों ने बिजली चोरी मामलों का रिकार्ड देखा तो उनके भी होश उड़ गए। अकेले अक्टूबर माह में एंटी पावर थेफ्ट थाना में 369 बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें 300 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है।
गमले के बाद अब लग्जरी कार से बकरियों की चोरी, बांदा जिले से खबर आई सामने
बिजली चोरी की जांच करने पहुंची टीम को पीटा
सोमवार को बिजली चोरी में जांच करने पहुंची टीम को पूर्व पार्षद व वकील मोहम्मद हाजी वसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया था। साथ ही मारपीट भी की थी। चमनगंज पुलिस ने इस संबंध में पूर्व पार्षद मोहम्मद हाजी वसी, पार्षद लियाकत, नदीम, मोहम्मद अली, बिलायत उल्ला, रेहान चक्की, हाजी जमानत व 12 अज्ञात के खिलाफ चमनगंज थाने में एफआईआऱ दर्ज कराई गई। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में मुकदमा लिखाने वाले एसडीओ से भी बयान लिए हैं।
कटिया डालकर जला रहे थे बिजली
जानकारों की मानें तो कई स्थानों पर कटिया से बिजली तो चलाई ही जाती है। साथ ही कुछ लोग कटिया डालने के बाद दूसरे घरों में बिजली सप्लाई करने का खेल भी करते हैं। इंस्पेक्टर एंटी थेफ्ट थाना के मुताबिक अक्टूबर माह में अकेले 369 एफआईआर दर्ज की गई है। जिनमें विवेचना की जा रही है। इसमें 300 से ज्यादा आरोपी बनाए गए हैं।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा बिजली चोरी
कानपुर शहर के कुछ ऐसे इलाके हैं जो बिजली चोरी करने में माहिर हैं, इनमें चमनगंज, बेकनगंज, नई सड़क, कंघी मोहाल, खपरा मोहाल, इफ्तिखाराबाद, वाजिदपुर, बर्रा, नौबस्ता आदि घनी आबादी वाले इलाके षामिल हैं। अंडरग्राउंड केबिलों से तारों को सटाकर उसके जरिए बिजली चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। एडीसीपी सेन्ट्रल महेश कुमार ने बताया- इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है साथ ही केस्को के टीम के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।
Diwali 2024: दिवाली के त्यौहार पर दीयों का महत्व जानिए कितने दीयों का जलाना है महत्वपूर्ण!