Kanpur News: सैलून और स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार को लेकर रविवार रात खुदो ACP ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी से वहां पर अफरा तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस की टीम ने संचालन करने वाले आरोपी दंपति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ और इससे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है।
काफी दिनों से पुलिस को मिल रही थी शिकायत
ACP बाबूपुरवा अंजलि विश्वकर्मा की टीम ने रविवार को गोविंदनगर स्थित एक मकान में Pink salon centre and spa की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। Spa Centre में तीन लड़कियां मिली। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ACP बाबूपुरवा अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांधी स्मारक स्कूल के पास तनुज विनायक के मकान में अंकित सोनकर, शालू सोनकर पिंक सैलून नाम से स्पा सेंटर चलाते हैं हालांकि उसकी आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है।
यह भी पड़े: Kanpur News: कानपुर की हवा में जहर.. AQI 206, नगर निगम के इंतजाम पर उठे सवाल
संचालक पहले भी दूसरी जगह चलाता था स्पा
रविवार को टीम के साथ छापा मारा गया तो अंदर बेड पड़े हुए थे और तीन लड़कियां भी मिली थी। साथ ही आपत्तिजनक सामग्री के साथ पांच मोबाइल फोन, दो क्यूआर कोड स्कैनर बरामद हुए। मामले में दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये मुख्य काम तनुज विनायक सिंह का है। जो पहले चकेरी से स्पा संचालित कर रहा था। वहां बंद होने के बाद वह यहां आ गया था।
यह भी पड़े: Kanpur News: बहन की शादी की एक्साइटमेंट में चलाई गोली, पास में खेल रही बच्ची की हुई दर्दनाक मौत