spot_img
Wednesday, March 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

गंगा से कैसे निकालें पुल? पीडब्ल्यूडी को आ रही ये बड़ी चुनौती, चल रही मंथन

Kanpur News: कानपुर-उन्नाव को जोड़ने वाला अंग्रेजों के समय बना 150 साल पुराना शुक्लागंज पुल का 30 मीटर लंबा स्पैन (दो पिलर के बीच का हिस्सा) 26 नवंबर को भरभरा कर गंगा में गिर गया था, जो दो पिलरों के बीच में फंसकर और पानी के अंदर धंस गया है। यह स्पैन इतना भारी और लोहायुक्त है कि पीडब्ल्यूडी को इसे बाहर निकालने के लिए काफी मंथन करना पड़ रहा है। क्योंकि पुल में लगा लोहा निकलवाना विभाग को नामुमकिन लग रहा है। ब्रिटिश काल में बना शुक्लागंज पुल कानपुर व उन्नाव को जोड़ने का काम करता था, जिसे अंग्रेजों ने वर्ष 1875 में बनवाया था। इस पुल की खास बात ये है कि यह अपनी उम्र से अधिक जिया यानी सौ साल से अधिक पुल ने अपनी सेवाएं दीं, लेकिन पिलरों में दिक्कत आने की वजह से इसे वर्ष 2021 में सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया था।

PWD संबंधित अन्य विभागों की भी मदद

26 नवंबर को इस पुल के पिलर संख्या नौ और 10 के बीच का स्पैन टूटकर गिर गया, जो दो पिलरों के बीच में बुरी तरह फंसा है और पानी के अंदर धंसा हुआ है। इस स्पैन को बाहर निकलवाना पीडब्ल्यूडी व संबंधित विभाग के अधिकारियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। संबंधित विभाग के अधिकारी वर्तमान में इस संबंध में मंथन कर रहे हैं कि इस हिस्से को बाहर कैसे और किस तरह से निकाला जाए। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक विभाग ऐसे मामले देख रहा है, जहां पर इस तरह से पुल गिरे और भारी भरकम स्पैन को बाहर निकलवाने में कामयाबी हासिल की। उन जगहों से विभाग पूरा इनपुट लेगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी संबंधित अन्य विभागों की भी मदद लेगा। तब इस स्पैन को निकलवाने के लिए कमेटी गठित की जाएगी। उसके बाद कमेटी जांच और मौके पर मुआयना करेगी।

Uttar Pradesh : आग, एसिड व एक्सीडेंट में डेमेज स्किन को ठीक करने के लिए बनेगा पहला स्किन बैंक

पुल का कुछ हिस्सा गिरने की कगार पर

जिन पिलरों के बीच का लोहायुक्त स्पैन टूटकर गिरा है, उसके अगल व बगल वाले पिलरों की भी हालत ठीक नहीं है। पिलर नंबर आठ और 11 का हिस्सा भी काफी जर्जर हो चुका है। विभाग ने उनपर संख्या लिख दी है, साथ ही क्षेत्र में नाविकों को भी अवगत कराया है कि इन पिलरों के आसपास से न गुजरें। अधिकारियों को नाविकों ने अवगत कराया है कि पूर्व में पुल के जंग लगे एंगल और पिलर के टुकड़े अक्सर टूटकर गिरते थे। अधिकारियों के मुताबिक इस संबंध में जांच कमेटी गठित की जाएगी, जो चटके और जर्जर हिस्सों का सर्वे करेगी।

100 नावें भी पड़ जाएंगी कम

पुल का जो हिस्सा गिरा है, वह पूरा लोहायुक्त है और वजन में कई टनों का है। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी के मुताबिक लोहायुक्त स्पैन को पानी के अंदर किस तरह काटेंगे और उसको कैसे बाहर निकाला जाए, अभी इस पर रणनीति तैयार की जा रही है। नावों के जरिए भी स्पैन को निकलना मुश्किल है क्योंकि अधिक वजन होने की वजह से नाव के डूबने का भी खतरा है। ऐसे में अगर सौ नाव भी लगती हैं तो भी कम पड़ सकती हैं।

Gold Rates: महीने के पहले दिन सोने की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts