- विज्ञापन -
Home Big News HAL के रिटायर्ड सुपरवाइजर के साथ 15 लाख की ठगी, मामला जानकर...

HAL के रिटायर्ड सुपरवाइजर के साथ 15 लाख की ठगी, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

Kanpur Fraud
Kanpur Fraud

Kanpur Fraud: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर HAL के रिटायर्ड सुपरवाइजर के साथ 15.70 लाख की ठगी होने का मामला सामने आया है। 70 लाख का मुनाफा दिखने पर जब सुपरवाइजर ने पैसा वापस मांगा तो ठगों ने उनसे 10 लाख रुपये और मांगे। 10 लाख रुपये देने पर क्रेडिट स्कोर कम होने का हवाला देकर ठगों ने उनसे पांच लाख रुपये की और मांग की। इस बात पर शक होने पर सुपरवाइजर ने पैसा देने से मना कर दिया और साइबर थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

12 हजार रुपये से शेयर ट्रेडिंग के लिए खोला गया खाता

- विज्ञापन -

दरअसल, रिटायर्ड सुपरवाइजर रमाकांत मौर्य कानुर के विकास हंसपुरम नौबस्ता के रहने वाले थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि मुझे आईआईएफएल ग्रुप बताकर व्हाट्सएप के एक ग्रुप से 30 जून 2024 को जोड़ा गया। जिन लोगों ने ग्रुप में जोड़ा इन सभी के मोबाइल से मैसेज आए कि आईआईएफएल में शेयर ट्रेडिंग, इंट्रा डे ट्रेडिंग, आईपीओ में इनवेस्ट करें तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आईआईएफएल लोगो बना हुआ फर्जी इंस्ट्रीट्यूशनल खाता, शेयर ट्रेडिंग के लिए 30 जून 2024 को 12000 रुपये से खाता खोल दिया गया और बैंक अकाउंट में पैसा लिया गया। 16 जुलाई 2024 तक 5,70,000 रुपये जमा हो गए थे।

आदेश श्रीवास्तव का अंतिम गीत सोनू निगम की आवाज में, क्रिसमस 2024 पर हो रहा है रिलीज

कुछ दिन बाद ही शेयर ट्रेडिंग में फायदे के साथ 70 लाख रूपये खाते में दिखने लगा। जब पैसा निकालने के लिए कहा गया तो मैसेज आया कि10 लाख रुपये की ट्रेडिंग और करिए तब रुपये निकलेंगे। फिर एक बैंक का खाता नंबर दिया गया। कुल 15 लाख 70 हजार रुपये जमा किए गए। पैसा वापस मांगने पर पांच लाख रुपये और मांगे गए। जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई।

अनजान ग्रुप में जुड़ गए तो तुरंत छोड़ें ग्रुप

अगर आपको किसी अनजान ग्रुप से जोड़ा जाता है तो सावधान रहिए। पहले तो इस ग्रुप से तुरंत लेफ्ट कर जाइए. अगर किसी तरह से ग्रुप से लेफ्ट नहीं कर पाए या लेफ्ट करने के बाद दोबारा जोड़ लिया गया तो सावधान रहिए। किसी तरह का लेन देन न करें। दरअसल कमिश्नरेट में एक ऐसा गैंग एक्टिव है जो आपको ग्रुप में जोड़कर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रुपये अकाउंट में डलवाता है। एडीसीपी क्राइम कानपुर मनीष सोनकर ने बताया कि किसी भी तरह की साइबर ठगी हो, तो तुरंत साइबर सेल या 1930 पर संपर्क करें और शिकायत दर्ज कराएं।

अमरोहा में PCS परीक्षा के लिए 16 केंद्र तैयार, डीएम ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

- विज्ञापन -
Exit mobile version