spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

जीवन बीमा पॉलिसी रिफंड के नाम पर 41 लाख की ठगी, ऐसे शख्स फसाया अपने जाल में..

Kanpur News: कानपुर में एक वृद्ध कारोबारी से जीवन बीमा पॉलिसी का पैसा रिटर्न करने के नाम पर साइबर ठगों ने 41 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। वृद्ध कारोबारी के परिवार में सभी की पॉलिसी चल रही थी मगर कोरोना काल में कारोबार डाउन होने के बाद परिवार पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भर पा रहा था। इसी का फायदा उठाकर साइबर ठगों ने घटना को अंजाम दिया। वृद्ध ने साइबर थाना में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

रिफंड आने का दिया झांसा

लाल बंगला निवासी मोहम्मद इस्माइल (75) के यहां लैदर का कारोबार होता है। उनके द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार परिवार में दस लोगों की जीवन बीमा पॉलिसी अलग अलग कम्पनियों से कराई गई थी। कोरोना काल में कारोबार ठप होने के कारण मोहम्मद इस्माइल जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम नहीं भर सके। मोहम्मद इस्माइल की रिपोर्ट अनुसार 8 अक्टूबर को उनके मोबाइल फोन पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद का नाम विपिन आनंद बताया और पॉलिसी वाली कम्पनी का मैनेजर होने की बात कही। उसने इस्माइल को समझाया कि पॉलिसी अनपेड है। थोड़ा पैसा भर दिया जाए तो अच्छा खासा रिफंड वैल्यू मिल सकती है। मोहम्मद इस्माइल को विपिन की बात पर भरोसा हो गया। इसके बाद कागजी कार्रवाई के लिए चंदन रेड्डी नाम के शख्स का फोन आया।

Noida News: भाजपा नेता के भतीजे की गुंडई, घर पर फायरिंग से इलाके में दहशत

रिफंड में दिखाया 1.06 करोड़ रुपए और ठगे 30 लाख

रिपोर्ट के मुताबिक फोन करने वालों ने रिफंड के नाम पर एसटीजीसी, एनओसी चार्ज, फण्ड चार्ज आदि जमा करवाने के नाम पर साथ ही प्रोसेस फीस आदि के नाम पर 17 अक्टूबर 2024 से 22 अक्टूबर 2024 के बीच में 10.90 लाख रुपए पीड़ित से जमा करा लिए। जो पैसा दिया उसकी कुछ रसीदें मोहम्मद इस्माइल को व्हाट्स एप पर भेजी गई। रिपोर्ट के मुताबिक पैसा जमा करने के बाद 28 अक्टूबर 2024 को डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल ऑडिट का एक पत्र व्हाट्स एप पर रिसीव हुआ। जिसमें कहा गया कि रिफंड मनी 1.06 करोड़ रुपए है। जिसके लिए पीड़ित को 5.5 प्रतिशत यानी 30.14 लाख रुपए जमा करने होंगे। पीड़ित ने 29 अक्टूबर से 8 नवम्बर के बीच 30.14 करोड़ रुपए भी अलग अलग बताए गए खातों में जमा कर दिए।

41 लाख का फ्रॉड होने की शिकायत

मोहम्मद इस्माइल की रिपोर्ट अनुसार 28 अक्टूबर 2024 को जब उन्होंने अपने सीए (चार्टेड एकाउंटेंट) को पत्र दिखाया तो उन्होंने उसे फर्जी बताया। तब साइबर अपराध की जानकारी हुई। इसके बाद साइबर ठगों ने 14 नवम्बर 2024 को बीमा लोकपाल के यहां से एक और कूटरचित दस्तावेज भेजा था। जिसमें 1.46 करोड़ रिफंड राशि दर्शाते हुए 5.82 लाख रुपए विलम्ब फीस के नाम पर देने को कहा गया था। तब मोहम्मद इस्माइल ने साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने 41 लाख का फ्रॉड होने की शिकायत दर्ज कराई थी। एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर के मुताबिक वृद्ध की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में जांच कराई जा रही है। जिन खातों में पैसा गया है उनका भी पता किया जा रहा है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Kanpur News: मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा खतरे में, 1000 फायर सिलेंडर और स्काई वॉक की दरकार

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts