Kanpur News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार को पांच दिन के प्रवास पर कानपुर पहुंचेंगे। वह रविवार देर शाम वंदेभारत एक्सप्रेस से नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल पहुंचेंगे। प्रवास खत्म कर वह 17 अप्रैल को ट्रेन से अलीगढ़ रवाना होंगे। शहर प्रवास के दौरान वह 14 अप्रैल को संघ दफ्तर कारवालोनगर में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। यहीं पर संघ के शताब्दी वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रांत और क्षेत्र टोली संग भविष्य की योजनाओं पर मंत्रणा करेंगे।
प्लेटफार्म से पोर्टिको तक रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
जेड प्लस सुरक्षा घेरे में रहने वाले संघ प्रमुख के लिए सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफार्म से पोर्टिको तक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। जीआरपी, आरपीएफ के अलावा पुलिस कमिश्नरेट की सुरक्षा रहेगी। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में पोर्टिको पहुंचेंगे। एसपी रेलवे अभिषेक यादव ने जिम्मेदारों को इसके निर्देश दे दिए हैं। जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने बताया कि क्यूआरटी टीम को लगाया गया है। संघ प्रमुख 15 अप्रैल को कोयलानगर और 16 अप्रैल को निरालानगर पार्क में लगने वाली शाखा में शिरकत करेंगे। पुलिस के मीडिया प्रभारी एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि सुरक्षा का खाका खींच कर जवान तैनात किए गए हैं।
गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल लाने की कोशिश, सोनीपत में वीडियो वायरल
पंच परिवर्तन पर होगा मंथन
संघ प्रमुख कानपुर प्रांत में पंच परिवर्तन और उससे जुड़े कार्यों पर मंथन करेंगे। प्रवास के अंतिम दिन पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, पारिवारिक मूल्य और स्वबोध पर चिंतन होगा। ये मुद्दे प्रांतीय कार्यकारिणी का हिस्सा होंगे। वह प्रांत में होने वाले कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान वह चुनाव में जीत का मंत्र भी कार्यकर्ताओं को देंगे। अहम मुद्दों पर कार्यकर्ताओं संग मंथन करेंगे।
लखनऊ में अंबेडकर प्रतिमा को लेकर बवाल, पुलिस-ग्रामीणों में भिड़ंत, कई घायल