Kanpur News: कानपुर के एक युवक का सपना था विदेश में नौकरी करके परिवार की जिंदगी संवारना लेकिन यह सपना उसे बर्मा के घने जंगलों में कैद और डरावने हालातो तक ले गया। थाईलैंड में शानदार सैलरी का वादा, वर्क वीजा की आड़ में धोखाधड़ी और फिर बर्मा में एक एजेंट के चंगुल में फंसने की यह कहानी न केवल दिल दहला देती है बल्कि मानव तस्करी की एक खतरनाक हकीकत को भी उजागर करती है।
कानपुर के कल्याणपुर में एक युवक को थाईलैंड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर Burma के जंगलों में भेज देने का मामला सामने आया है। वहां से युवक ने परिवार वालों को मैसेज भेजा कि अगर उसकी सही सलामत वापसी चाहते हैं तो दस लाख रुपए का इंतजाम कर लें। पीड़ित के भाई की तहरीर पर कल्याणपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
थाईलैंड में एक लाख रुपए महीने की नौकरी दिलाने का दिया झांसा
दीपेंद्र सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उनका भाई शिवेंद्र दादा नगर की एक जूते की कंपनी में मार्केटिंग की नौकरी करता था। इसी दौरान शिवेंद्र की संदीप नाम के एक युवक से मुलाकात हुई। संदीप ने शिवेंद्र को थाईलैंड में एक लाख रुपए महीने की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। संदीप में पीड़ित से वर्क वीजा के नाम पर दो लाख रुपए भी ले लिए।
यह भी पड़े: Kanpur News: बहन की शादी की एक्साइटमेंट में चलाई गोली, पास में खेल रही बच्ची की हुई दर्दनाक मौत
31 अक्टूबर को संदीप शिवेंद्र को अपने साथ दिल्ली ले गया। वहां पर धोखे से वर्क की जगह टूरिस्ट वीजा बनवाकर उसे थाईलैंड भेज दिया गया। थाईलैंड से शिवेंद्र को Burma के जंगल में भेज दिया गया है।
पीड़ित ने अपनी करंट लोकेशन और मैसेज परिजनों को भेजा
अब पीड़ित वहां से अपनी करंट लोकेशन और मैसेज परिजनों को भेज रहा है। आरोप है कि पीड़ित को वापस भारत भेजने के लिए एजेंट 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दीपेंद्र सिंह ने बताया कि उनके भाई शिवेंद्र ने एक कंपनी के एजेंट Burma के जंगल में रखने की बात कही है। परिजनों का कहना है कि शायद बेटा मानव तस्करी का शिकार हुआ है।
यह भी पड़े: Amroha News: शादी में डांस के बहाने तमंचे का खेल, वायरल वीडियो ने मचाई हलचल