Kanpur News: नगर निगम और पीडब्ल्यूडी द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गईं सड़कें तीन महीने में ही क्षतिग्रस्त हो गईं। सांसद रमेश अवस्थी ने इसकी शिकायत सीएम से की, जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने सात सड़कों की बदहाली पर जांच बैठा दी है। सांसद ने खस्ताहाल रोडों के नाम और फोटो दिखाते हुए शिकायत की है। इसी तरह से कई और सड़कें भी चलने लायक नहीं बची हैं।
तीन महीने में ही सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
सांसद की ओर से की गई शिकायत में सात सड़कों का उदाहरण देकर पूरी स्थिति बताई गई है। कहा गया कि ये सड़कें चलने लायक तक नहीं बची हैं। सांसद के मुताबिक गड्ढा मुक्त अभियान में खराब सड़कों की मरम्मत और पैचवर्क कराए जाने के लिए नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को पैसा दिया गया था। नगर निगम व लोक निर्माण विभाग ने जिन सड़कों का पैचवर्क और निर्माण कराया, वह मानक के अनुरूप ही नहीं किया गया। इसलिए सिर्फ तीन महीने में ही सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। जिन फर्मों व ठेकेदारों ने काम किया वह मानक के अनुरूप नहीं किया गया। इसलिए शहरवासियों को दिक्कतें हो रही हैं। नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने पैसे का दुरुपयोग किया।
यूपी के महिलाओं को घर बैठे मिलेगा रेजगार, बनेंगी ‘रेशमी सखी’, जानें प्रोजेक्ट से…
जूही में जर्जर सड़क से जा चुकी जान
शिकायत में मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से सड़कों की हालत सबसे ज्यादा खराब बताई गई है। इनकी जांच जरूरी बताई। जूही से बारादेवी तक मेट्रो के एलिवेटेड सेक्शन का काम होने की वजह से सड़क बेहद खराब है। पिछले दिनों जूही से अनुपम टॉकीज तक ऊबड़-खाबड़ सड़क पर ई-रिक्शा पलटने से रिटायर प्रिंसिपल की गिरकर मौत हो चुकी है। पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की जिन सड़कों को मेट्रो ने काम के लिए हैंडओवर लिया है, वहां मरम्मत की दिक्कत है। उधर से गुजरने वाला ट्रैफिक ही कम हो गया है। जूही से बारादेवी की तरफ जाने वाले मार्ग पर 64 और घूमकर आने वाली सड़क पर 53 छोटे बड़े गड्ढे-रोड़े हैं। बर्रा-आठ में बसंत पेट्रोल पंप से राम गोपाल चौराहा तक दोनों ओर की सड़क खराब हो गई है। यहां भी हादसे दर हादसे हो रहे हैं। इतना सब हो रहा पर मेट्रो के ठेकेदार सड़कों को मोटरेबल नहीं करा रहे हैं।
जगह-जगह सड़क खत्म, गिट्टी ही फैली
काकादेव थाने से छपेड़ा पुलिया की ओर जाने वाली सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। जगह-जगह सड़क खत्म हो चुकी है। सिर्फ गड्ढे हैं और उसमें भी गिट्टी फैली हुई है। इसलिए उस रोड पर आने-जाने वाले लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। रात में आए दिन बाइक सवार गिरकर चुटहिल होते रहते हैं। जरीब चौकी से विजय नगर के चारों तरफ गड्ढे है। इन गड्ढों में अक्सर पानी भर जाता है। इसकी वजह से कई बाइक सवार गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। फिर भी इन सड़कों को ठीक नहीं किया गया। लाखों रुपये की लागत से बनी सड़क अब पूरी तरह से स्वाहा हो चुकी है। इसलिए आए दिन कई हादसे भी हो रहे है।
इन सड़कों की कराई जाएगी जांच
- जेके मंदिर से फजलगंज चौराहा होते हुए गोविंदपुरी पुल
- जरीब चौकी से विजय नगर चौराहे तक सड़क
- पीएसी पुल से बाईपास हाइवे तक
- आईटीआई पांडु नगर से छपेड़ा पुलिया तक
- जूही पुल ढाल से बारादेवी चौराहे तक
- पनकी धाम मंदिर से गंगागंज होते हुए पनकी पड़ाव
- बर्रा आठ में बसंत पेट्रोल पंप से रामगोपाल चौराहे तक
गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल लाने की कोशिश, सोनीपत में वीडियो वायरल