spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

शंखनाद पार्टी का भारत सरकार से अपील, बांग्लादेश को लेकर कही ये बड़ी बात

Kanpur News: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से हिन्दू अल्पसंख्यकों की हत्या, लूटपाट, प्रतिष्ठानों में आगजनी, महिलाओं से बलात्कार, मन्दिरों को तोड़ने, और निर्दोष हिन्दूओं को फर्जी मुकदमों में जेल भेजने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही इस्कॉन मन्दिर के महंत स्वामी चिन्मय कृष्णदास व उनसे मिलने गये पुजारी केशवदास व श्याम सुन्दरदास की गिरफ्तारी व उनको आज तक जमानत न दिये जाने के विरोध में शंखनाद पार्टी ने भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन कानपुर जिलाधिकारी को सौंपा। संस्था के सदस्यो ने मांग करी है कि भारत सरकार जल्द से जल्द द्विपक्षीय वार्ता का आयोजन कर बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की निर्मम हत्या को रोके अन्यथा अखंड भारत के सपने को साकार करने के लिए आगे कदम बढ़ाते हुए बांग्लादेश को भारत में समाहित करने का काम करे।

निहत्थे अल्पसंख्यक हिन्दुओं को किया जा रहा प्रताड़ित

बता दें कि, शंखनाद पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश उर्फ निडर ने बताया कि बांग्लादेश की सेना द्वारा जनता द्वारा चुनी हुई सरकार का तख्तापलट करने के बाद से ही साजिशन व पूर्व नियोजित योजना के तहत निहत्थे अल्पसंख्यक हिन्दुओं की नृशंस हत्या, लूटपाट, उनके प्रतिष्ठानों में आगजनी महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार, मन्दिरों को तोड़ने, पूजा पाठ करने से रोकने, हिन्दू लाशों का अन्तिम संस्कार करने से रोकने, हिन्दूओं के खाते सीज करने और हर तरह हिन्दूओं का मानसिक, शारीरिक व आर्थिक उत्पीड़न किये जाने की घटनायें लगातार दिन प्रतिदिन हो रही है। जिसका शंखनाद पार्टी घोर निंदा व विरोध करती है । बांग्लादेश का हिन्दू भूखे पेट इधर उधर जंगलों में भागकर अपनी जान बचाने को मजबूर है।

समय से राशन पाना है तो राशन कार्ड धारक कर लें E-KYC, जानें कब है लास्ट डेट?

पैरवी कर रहे वकील की पीट पीटकर हत्या का प्रयास

हिन्दुओं के खाते जानबूझकर सीज किये गये है जिससे वह बैंक से पैसे न निकाल पाये और भूख से ही मर जाये। हिन्दुओं के ऊपर होने वाले उत्पीड़न व अत्याचार के विरोध की आवाज उठाने वाले स्वामी चिन्मय कृष्णदास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा जेल में उनसे मिलने गये पुजारी केशवदास व श्यामदास को भी जेल भेज दिया गया।पुलिस व सेना को जो भी हिन्दू मिल रहा है उसे या तो गोली मार दी जा रही है या गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। स्वामी चिन्मय कृष्णदास की पैरवी कर रहे अधिवक्ता रमन राय की पीट पीटकर हत्या करने की कोशिश की गयी, आज वह जिन्दगी और मौत से जूझ रहे है। स्वामी चिन्मय कृष्णदास की जमानत के लिए जानबूझकर कोई भी अधिवक्ता खडे होने नहीं दिया जा रहा है तथा उन्हें जेल में सड़ा दिया जा रहा है।

हिन्दुओं की रिहाई के लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव

शंखनाद पार्टी भारत सरकार से अपील करती है कि स्वामी कृष्णदास व अन्य हिन्दुओं की रिहाई के लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव डाले। साथ ही यह भी अपील करती है कि बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए बांग्लादेश पर आक्रमण करें तथा बांग्लादेश के डेढ़ करोड हिन्दुओं के लिए बांग्लादेश से एक हिस्सा अलग कर अलग राष्ट्र का निर्माण करें। या फिर सम्पूर्ण बांग्लादेश भारत में मिलाकर अखण्ड भारत का संकल्प को पूरा करें।

कानपुर में 13 साल बाद दिसंबर में रहा 4.5 डिग्री सेल्सियस पारा, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts