Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में सीमेंट कारोबारी के बेटे शुभम द्विवेदी की मौत की जानकारी जैसे ही दोस्तों को मिली तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। दोस्तों का कहना है कि वह लोग शुभम को सीमेंट किंग के नाम से बुलाते थे, यह सुन वह हल्की मुस्कराहट के साथ कहता था, क्या बे अब तुम लोग भी मौज लोगे। यहां तक की शादी के दौरान कपड़े पसंद करने में दोस्त ने सहयोग कर फोटो क्लिक कर कहा, अबे ये मस्त लग रही है। यह तमाम यादें कक्षा 9 से 12 तक साथ में पढ़ने वाले हरजेंदर नगर निवासी मोहित मिश्रा ने जैसे ही शेयर की तो जिसने भी देखा भावुक हो गया।
मौत की सूचना मिलते ही पैरों तले जमीन खिसक गई
मौत की सूचना मिलते ही शुभम के दोस्तों की पैरों तले जमीन खिसक गई। हाल ही में करीब आठ से दस लोग उसकी शादी में शामिल हुए थे तो दो से तीन दोस्तों ने पहलगाम का स्टेटस देख फोन पर उससे बात भी की थी। सनिगवां मोड़ स्थित गुरु हर राय स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक शुभम के साथ पढ़ने वाले दोस्त हरजिंदर नगर निवासी मोहित मिश्रा ने बताया कि उस वक्त शुभम रूमा से स्कूल पढ़ने आता था। पढ़ाई के तीन साल कब गुजरे पता ही नहीं चला, यहां तक कि 2009 से अभी तक दोस्ती के 16 साल हो गए। पिता की सीमेंट की एजेंसी होने के कारण क्लास में पढ़ने वाले जिगरी दोस्त उसे सीमेंट किंग के नाम से बुलाते थे।
Pahalgam attack terrorist video: 26 की मौत, 17 घायल, हमलावरों का वीडियो हुआ सामने
शुभम कॉफी, नान व कढ़ाई पनीर का था शौकीन.
फिर बीकॉम व एमबीए की पढ़ाई के दौरान भी मुलाकात होती रही। बीच में कई बार दोस्तों की महफिल सजी, शुभम कॉफी, नान व कढ़ाई पनीर का शौकीन था। दोस्तों ने बताया कि जब इंगेजमेंट व रिसेप्शन के लिए कपड़े लेने में कंफ्यूज था, तब शुभम का फोन आया कि यार चलोगे। इसके बाद मोहित ने ब्लैक कलर का इंडोवेस्ट पहने शुभम की फोटो क्लिक की। 16 साल की दोस्ती पल भर में खत्म समेत तमाम यादों का जिक्र कर मोहित भावुक हो गए। उन्होंने आतंकवादियों को जड़ से खत्म करने की सरकार से विनती की है। उधर, दोस्त की मौत की जानकारी पर नोएडा में जॉब कर रहे योगेंद्र सिंह समेत अन्य लोग भी कानपुर के लिए रवाना हो गए।
पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के बेटे की मौत पर हर आँख हुई नम, जलाए कैंडल और जताया शोक