Kanpur News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या द्विवेदी, पिता संजय द्विवेदी व अन्य परिजनों ने उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से कैम्प कार्यालय में और डीएम से कलेक्ट्रेट में मुलाकात की। एशान्या समेत परिजनों ने शुभम को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की। इसको लेकर सतीश महाना और डीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
वीरता का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहूति दी
एशान्या ने सतीश महाना और डीएम से कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मेरे पति शुभम द्विवेदी ने असाधारण वीरता का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहूति दी है। हमले में आतंकियों ने सबसे पहले शुभम को निशाना बनाया और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान कई पर्यटकों को अपनी जान बचाने का अवसर मिल गया। यह सच्चे अर्थों में देश के लिए बलिदान है। इसलिए शुभम को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि यह घटना दर्दनाक है। शुभम के परिजनों की मांग को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक प्राथमिकता पर पहुंचाएंगे। साथ ही, हर स्तर पर पैरवी कर मदद की जाएगी। वहीं, डीएम ने आश्वासन दिया कि उनके मांगपत्र को शासन तक पहुंचाया जाएगा।
Mirzapur में लगेगा 100 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट, 400 करोड़ रुपये का निवेश…
पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने की मुलाकात
पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवा देने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा कि शुभम देश का सपूत था। उसके हमलावरों का सरकार बुरा हश्र करेगी। पाकिस्तान अब खंड- खंड होगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ जलसंधि को समाप्त करने का सबसे बड़ा फैसला लिया गया है।पूर्व उपमुख्यमंत्री शुभम के घर हाथीपुर गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने सबसे पहले शुभम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही शुभम के पिता और चाचा से भेंटकर सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
दिनेश शर्मा ने सरकार द्वारा आतंकियों का सफाया किए जाने का भी आश्वासन दिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना की जितनी निंदा की जाये, कम है। उन्होंने कहा कि शुभम की इस दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बाद अब सरकार एक-एक आतंकी का सफाया करेगी। उन्होंने कहा कि पहली बार देश के प्रधानमंत्री ने इतना सख्त फैसला पाकिस्तान के खिलाफ लिया है। शुभम को शहीद का दर्जा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश और केन्द्र की सरकार परिवार के साथ है। इस मौके पर विधायक महेश त्रिवेदी, शिवराम सिंह आदि मौजूद रहे।
BSP Supremo की सख्त चेतावनी : बसपा नेताओं को दिया सतर्क रहने का संदेश, विरोधियों पर बोला हमला