- विज्ञापन -
Home Crime सोशल मीडिया वाले प्यार की पतंग कट गिरी, परिवार को छोड़ प्रेमी...

सोशल मीडिया वाले प्यार की पतंग कट गिरी, परिवार को छोड़ प्रेमी संग फरार महिला ऐसे पकड़ी गई

Kanpur News: सोशल मीडिया पर रील बनाना और देखना काफी आम हो गया है लेकिन इसके साइड इफेक्ट भी समय समय पर सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक अनोखा साइड इफेक्ट का मामला सामने आया है। जहां पर सोशल मीडिया पर बदायूं के युवक की रील देखकर जौनपुर की महिला को उससे प्यार हो गया। शिर्फ इतना ही नही बल्कि दोनों मिलने के लिए घर से भाग गए। महिला की बहन ने जीआरपी सेंट्रल पर शिकायत की जिसके बाद दोनों बदायूं के पास पकड़े गए।

- विज्ञापन -

यह भी पड़े: Kanpur Double Murder: पत्नी और सास की हत्या के बाद आरोपी की बातें सुन रह गई पुलिस हकी बकी ..जानें पूरा मामला 

शनिवार को दोनों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन लाया गया था। वहां पर महिला, पति व बच्चों की जगह प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी रही। इंस्पेक्टर ने दोनों को उनके परिजनों के हवाले किया।

चैटिंग और कालिंग से पुलिस ने लोकेशन खोजी

बदायूं का रहने वाला 24 वर्षीय युवक सोशल मीडिया पर रील बनाता था। Central GRP Inspector ओम नारायण सिंह ने बताया कि युवक के वीडियो जौनपुर की एक महिला ने देखे और उस पर कमेंट किया। दोनों के बीच चौटिंग और बातचीत शुरू हो गई। कुछ दिन पहले महिला अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर युवक के साथ चली गई। महिला की बहन ने उसके सेंट्रल स्टेशन पर आने की संभावना पर जीआरपी थाने में शिकायत की, जिस पर टीम तैयार की गई।

पुलिस ने क्या कहा ? 

दोनों के बीच चौटिंग और कॉल रिकार्ड के आधार पर उनकी लोकेशन मिल गई।इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों को सेंट्रल लाया गया है जहां से उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। महिला का पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है।

इसे भी पड़े: Amroha Breaking: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद, भारी पुलिस बल तैनात, यूपी सरकार पर उठे गंभीर सवाल 

- विज्ञापन -
Exit mobile version