- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur कांग्रेस के बाद अब सपा नेता से मांगी गई रंगदारी, कहा- ट्रेलर...

कांग्रेस के बाद अब सपा नेता से मांगी गई रंगदारी, कहा- ट्रेलर देखा अब पिक्चर देखोगे….,जानें पूरा मामला

Kanpur News
Kanpur News

Kanpur News: कानपुर में लगातार दो दिनों से नेताओं को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। दो दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान को कार सवार बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उनसे पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। जिसके बाद कांग्रेसी नेता के पुत्र ने अनवरगंज थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई थी। उसके अगले ही दिन समाजवादी पार्टी के नेता कल्याणपुर के मार्स इन्क्लेव निवासी सम्राट विकास यादव से एक पत्र और फोन कर तीस लाख रूपये की रंगदारी मांगी गई। इसका आडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। उसमें कहा गया है कि पैसा रेडी है कि नहीं, घुमाने वाली बात मत करो। यही सेम पैसा तुम्हारी जिंदगी खराब कर देगा।

- विज्ञापन -

बता दें कि, सपा नेता ने ऑडियो व प्रार्थना पत्र देकर पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। धमकी देने वाला हरियाणा व पंजाबी मिक्स भाषा में बात करता सुनाई पड़ा रहा है। वह खुद को बॉस ग्रुप का बताते हुए धमका रहा है। सम्राट विकास सपा से गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रहे हैं।

Ghaziabad News: पहले की दोस्ती, फिर कराया 3 लाख 79 हजार का खर्चा…जानें औरत के रुप में शातिर आदमी की कहानी

फ्लैट के बाहर खड़ी कार पर फायर करने की कोशिश

कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर सपा नेता ने कई सीसीटीवी फुटेज दिखाए और वायरल ऑडियो भी सुनाया। सपा नेता के अनुसार 2 नवंबर को रात करीब 10 बजे एक बाइक पर सवार दो युवक आए और फ्लैट के बाहर खड़ी उनकी कार पर फायर करने का प्रयास किया, इसके बाद वह वहां से चले गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जाते समय युवक कार के शीशे पर एक पत्र रख गए। अगले दिन सुबह चौकीदार ने वह पत्र उन्हें दिया। जब पत्र पढ़ा तो पता चला कि अज्ञात युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।

यहां देखें वीडियो…

पुलिस कमिश्नर को दी CCTV रिकार्डिंग

सपा नेता का कहना है कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पत्र के साथ रात 10.06 बजे का सीसीटीवी रिकार्डिंग भी दी है। जिसमें नकाबपोश बाइक सवार जाते दिख रहे हैं। सपा नेता ने धमकी और रंगदारी से खुद व परिवार को डर सहमा बताया और आशंका जताई कि जानलेवा हमला हो सकता है। पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। सम्राट विकास यादव के अनुसार पुलिस कमिश्नर से पहले वह वह कल्याणपुर इंस्पेक्टर, एसीपी कल्याण को भी प्रार्थना पत्र दे चुके हैं।

Mahakumbh 2025: गंगा में होगा निर्मल जल स्नान, सभी टेनरियां ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ेंगी

‘पैसे के चक्कर में तुमने इतने लोगों की जिंदगी खराब कर दी’

वायरल ऑडियो में पहले बात करने वाला युवक कहता है कि क्या ये सब बताने वाली बात है, घुमाने वाली बात मत बताओ, पैसे के चक्कर में तुमने इतने लोगों की जिंदगी खराब कर दी है। तुम्हें मालूम नहीं है कि कौन पैसा। यही सेम पैसा तुम्हारी जिंदगी खराब कर देगा। खोपड़ी मत सटका। नहीं समझ में आता है क्या, तो टाइम देखो घड़ी का। ट्रेलर देख चुके हो, अब पूरी पिक्चर दिखाऊंगा। ऑडियो में कुछ देर बाद दूसरे युवक ने बात की। उसने हरियाणा व पंजाबी मिक्स भाषा में बात की और धमकी देते हुए फोन काट दिया। इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

‘मुझे अब पांच लाख रुपए तुझसे चाहिए’

कानपुर के रजबी रोड निवासी अब्दुल मन्नान शहर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं। वह विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं साथ ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में भी पद सम्भाला है। अब्दुल मन्नान के बेटे हाशिऱ मोहम्मद ने बताया कि बीती 6 नवंबर की रात को खाना खाने के बाद अब्दुल मन्नान घर से बाहर आकर मीना ट्रांसपोर्ट के निकट रात 12 बजे खड़े हो गए थे। उसी दौरान वहां पर राजि व तारिक नय्यर अपने कुछ अज्ञात साथियो के साथ मोटरसाइकिल पर आए और अब्दुल मन्नान को घेर लिया। इन लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि बहुत लिखा पढी तूने की है मुझे अब पांच लाख रुपए तुझसे चाहिए। एक सप्ताह में पांच लाख रुपए नहीं दिए, तो तेरी हत्या कर दूंगा। विरोध करने पर आरोपियों ने पिता के साथ मारपीट कर कार में बैठाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकले। इंस्पेक्टर अनवरगंज के मुताबिक मामले में जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

DGC साधना शर्मा हत्याकांड मामले में कोर्ट का बड़ा निर्देश, इंस्पेक्टर और हेड क्लर्क पर FIR दर्ज, क्या था मामला?

- विज्ञापन -
Exit mobile version