spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News: पेट संबंधी विकारों का इलाज हुआ आसान, PGI में एक साल तक के बच्चों के लिए शुरू हुई पीडियाट्रिक इंडोस्कोपी

Kanpur News: GSVSS PGI के गैस्ट्रोएंटरोलाजी डिपार्टमेंट में चार अत्याधुनिक इंडोस्कोप की मदद से एक वर्ष तक के बच्चों में पेट की जटिलताओं का इलाज किया जा रहा है। इंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड की मदद से पैंक्रियाज के कैंसर के साथ भीतरी अंगों का अध्ययन करना आसान हो गया है।

इसके साथ ही पीडियाट्रिक इंडोस्कोप से एक वर्ष तक के बच्चों की इंडोस्कोपी भी की जा रही है। इससे बच्चों में होने वाली जन्मजात समस्या का निजात, अल्सर, एसिड रिफ्लक्स, खाद्य एलर्जी, संक्रमण और सीलिएक रोग का पता लगाना आसान हो जाएगा।

लखनऊ, दिल्ली के नहीं लगाने पड़ेगे चक्कर

GSVSS PGI के गैस्ट्रो डिपार्टमेंट के डॉ. विनय ने बताया कि विभाग को चार इंडोस्कोप मिले हैं। जिसकी मदद से इंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड से जठरांत्र पथ और अग्न्याशय तथा यकृत सहित आस-पास के अंगों की गंभीरता को देखा जा सकेगा। इसके साथ ही पैंक्रियाज के कैंसर की जांच के साथ बायोप्सी लेने की सुविधा आसान हो गई है। उन्होंने बताया कि जीएसवीएसएस पीजीआई में पीडियाट्रिक इंडोस्कोप से एक वर्ष से कम आयु के बच्चों में पेट संबंधी विकार का इलाज अब आसान हो गया है। अभी तक इस प्रकार के इलाज लोगों को लखनऊ और दिल्ली जाना पड़ता था।

अब लाखों खर्च नहीं करने पड़ेंगे 

डॉ. विनय ने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल में इसके लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते थे। अब सिटी में ही अत्याधुनिक सुविधाएं आसानी से मिलेंगी। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. संजय काला ने बताया कि जीएसवीएसएस पीजीआई इलाज के साथ रिसर्च के क्षेत्र में भी तेजी से बढ़ रहा है। यहां के हर विभाग में विशेषज्ञ इलाज को नया आयाम देने में जुटे हुए हैं। गैस्ट्रो डिपार्टमेंट में तेजी से बढ़ रही पेशेंट की संख्या इसका प्रमाण पेश कर रही है।

यह भई पड़े: Ballia News: सड़क हादसे के चलते चाचा-भतीजे ने गवाई जान, ट्रेलर चालक मौके से फरार 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts