spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

हॉस्टल से बुलाकर छात्र को लाठी-डंडों से पीटा, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Kanpur News: कानपुर से एक बड़ी खटना का मामला सामने आया है, जहां काकादेव थानाक्षेत्र में नशे में धुत कार सवार युवकों के गालीगलौज करने का विरोध करना हॉस्टल में पढ़ाई कर रहे प्रतियोगी छात्र को महंगा पड़ गया। पीड़ित का आरोप है, कि उन लोगों ने उसे हॉस्टल से बाहर बुलाया और उसे जमकर मारापीटा। इस दौरान शोर मचने पर ठीक बगल में स्थित कैफे संचालक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसको भी पीटना शुरू कर दिया और उसके कैफे में तोड़फोड़ की। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। दोनों पीड़ितों ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने दोनों का मे़डिकल कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

लाठी-डंडे और नुकीली चीजों से किया हमला

महोबा के सुभाष नगर निवासी आकाश सेन काकादेव स्थित शिवी ब्यॉज हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। आकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात में कुछ युवक हॉस्टल के बाहर आए और नशे में धुत होकर गालीगलौज करने लगे। बाहर आकर देखा तो वो युवक हॉस्टल के नहीं थे। इस पर जब उसने गालीगलौज करने का जब उसने विरोध किया तो सभी युवक हॉस्टल से खींचकर उसे बाहर घसीट ले गए। आरोप है, कि यहां आरोपियों ने लाठी-डंडे और नुकीली चीजों से हमला कर दिया, जिसे वह घायल हो गया।

नगर पालिका में भ्रष्टाचार पर गरमाया मुद्दा, जांच की कछुआ गति से जिला प्रशासन पर उठने लगे सवाल

विरोध करने पर कैफे संचालक को पीटना किया शुरू 

बता दें कि, हॉस्टल के ठीक बगल में रानीगंज काकादेव निवासी आकाश का घर है। उसने बताया कि वह राजवाड़ी चाय के नाम से कैफे चलाते हैं। बताया कि रात में हॉस्टल के बाहर एक छात्र को लोग मारपीट रहे थे। उन्होंने विरोध करते हुए आरोपियों को रोका तो वह लोग उन पर हावी हो गए। आरोपियों ने उनके कैफे में तोड़फोड़ की और उन्हें मारापीटा और वहां बैठे ग्रहकों से अभद्रता की। इस दौरान इस दौरान घटनास्थल अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से पहले ही हमलावर मौके से भाग निकले। ये पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों पीड़ितों ने तहरीर दी है, आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी देखा जा रहा है। फिलहाल दोनों का मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

निर्माणाधीन गोदाम में भीषण आग, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू, देखें वीडियो

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts