- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur Kanpur Suicide : “मैं आपके सपनों का MBBS डॉक्टर नहीं बन पाया,...

Kanpur Suicide : “मैं आपके सपनों का MBBS डॉक्टर नहीं बन पाया, मुझे माफ कर देना…” ऑनलाइन गेम में पैसा हारने के बाद छात्र ने की आत्महत्या!

Kanpur Suicide News : “मम्मी पापा मैं ऑनलाइन सट्टे में रकम हार गया था, इसके अलावा बहुत लोगों का कर्ज मुझ पर है, जिसकी वजह से रुपये लेने वाले परेशान कर रहे हैं। मैं आपके सपनों का एमबीबीएस डॉक्टर नहीं बन पाया। मुझे माफ कर देना। अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है, मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं।”

- विज्ञापन -

काकादेव थानाक्षेत्र में ऑनलाइन सट्टे में रुपये हारने पर नीट की तैयारी कर रहे छात्र (NEET Student Suicide) ने यह लाइनें सुसाइड नोट में लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके साथ ही उसने सुसाइड नोट में कुछ लोगों के मोबाइल नंबर लिखे हैं।

शुक्रवार देर शाम छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदे से लटका मिला। चाचा की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक ने जांच की। पुलिस शव (Kanpur Suicide) को शवगृह में रखवाकर परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।

हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था

kanpur-sucide-a-student-preparing-for-neet-committed-suicide-by-writing-a-suicide-note-after-losing-money-in-an-online-game

जिला बदायूं (Badaun) के थाना बजीरगंज ग्राम रूपपुरा के रहने वाले लालता प्रसाद शाक्य का 19 वर्षीय पुत्र नवनीत शाक्य सर्वोदय नगर के आरएस पुरम स्थित अग्रवाल हॉस्टल के फ्लोर नं दो कमरा नं 20 में करीब एक वर्ष से चाचा संदीप शाक्य के साथ रहता था। वह नीट की तैयारी कर रहा था।

शुक्रवार शाम चाचा संदीप खाना लेने के लिए बाहर गए हुए थे। तभी नवनीत ने कमरे में सुसाइड नोट लिखकर फांसी (Kanpur Suicide News) लगा ली। चाचा लौटे तो शव पंखे से लटका मिला। चाचा संदीप ने पुलिस को बताया कि आनन-फानन उसे फंदे से उतारकर कुलवंती हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चाचा संदीप शाक्य ने बताया कि भतीजा नवनीत 3-4 दिन से अवसाद में चल रहा था।

तीन लोगों के 9 से 10 हजार रुपये उधार थे

संदीप ने बताया नवनीत ऑनलाइन सट्टा खेलता था। तीन लोगों के नौ से दस हजार रुपये उधार थे। इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि जांच की जा रही है, जो नंबर सुसाइड नोट में लिखे हैं उनकी भी जांच की जाएगी। परिजनों के आने का इन्तजार किया जा रहा है।

ऑनलाइन गेम ऐप की भी जांच शुरू

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि छात्र के सुसाइड कांड के बाद फोरेंसिक टीम ने उसका मोबाइल कब्जे में लिया है। जांच की जाएगी आखिर किस एप पर छात्र सट्टे में रुपए हारता गया। फिर अंत में 9 हजार का कर्ज होने पर उसने सुसाइड कर लिया।

 

By Abhilash Bajpai

- विज्ञापन -
Exit mobile version