spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

‘जीने से आसान लगा मरना, I Will Miss U…’, ये लिख कानपुर के युवक ने खुद को मारी गोली

kanpur News: कानपुर में 36 घन्टे के भीतर एक और वारदात सामने आई है। इस वारदात ने यह साबित कर दिया कि युवा जरा-जरा सी बात पर अपनी जिंदगी गवाने में जरा भी देर नहीं लगाते। उनके लिए समस्याओं से निपटने की जगह मौत का रास्ता चुनना ज्यादा आसान हो रहा है।

जानें पूरा मामला 

कल्याणपुर के गूबा गार्डेन में गर्लफ्रैंड के चक्कर में खुदकुशी करने वाले युवक से जुड़ी घटना शहर में काफी चर्चा का विषेय बनल ही रही थी कि ठीक कुछ ही घंटों बाद कल्याणपुर थानाक्षेत्र में ही एक रिटायर दरोगा के बेटे ने खुद को गोली मारकर जाने देने का प्रयास किया। फायरिंग की आवाज सुनकर जब परिजन कमरे में पहुंचे तो बेटा लहूलुहान वहां पर पड़ा हुआ था। यह मंजर देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया और परिवार के लोगों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

यह भी पड़े: Sambhal Violence: हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में आज होगा विशाल धरना प्रदर्शन,जोरो शोरो से तैयारियां जारी..देखें पूरा वीडियो

सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखी ये पोस्ट

सुसाइड का प्रयास करने वाले युवक सौरभ शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में  खुद को गोली मारने से पहले एक पोस्ट लिखी थी। इस पोस्ट में उसने लिखा कि “I am reallly sorry, we will meet again in another world…”। बताया जा रहा है कि परिवार वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को नहीं दी। घटना कल्याणपुर के गूबा गार्डेन की है जहां रहने वाले रिटायर दरोगा हरी विलास शुक्ला के बेटे ने खुद को गोली मारी है।

इसे भी पड़े: UP Crime: ” 3 बच्चों को लेकर हुआ रफू चक्कर”… खुन से सना शव, इतनी सी बात पर की अपनी पत्नी का हत्या

बताया जा रहा है कि पिता की Licensed Revolver उसके पास पड़ी हुई मिली।  युवक ने खुद को गोली क्यों मारी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। काफी देर बाद पुलिस को भी मामले की जानकारी मिलने की बात कही जा रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts