- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur Kanpur Suicide: एक साथ जी न सके तो चुनी मौत, प्रेमी युगल...

Kanpur Suicide: एक साथ जी न सके तो चुनी मौत, प्रेमी युगल ने फंदे पर लटककर दी जान

kanpur-suicide-if-they-could-not-live-together-then-they-chose-death-the-loving-couple-committed-suicide-by-hanging-themselves

Kanpur Suicide: कानपुर देहात की शिवली कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब गांव के बाहर खेतों में रविवार को बबूल के पेड़ से एक दुपट्टे में प्रेमी युगल के शव लटके मिले। प्रेमी युगल के शव फांसी से लटके होने की जानकारी होने पर उनके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटनास्थल की छानबीन शुरू की।

किशोरी के घर काम करने के दौरान हुआ प्रेम (Kanpur Lovers Suicide)

- विज्ञापन -

शिवली कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रामपाल का 21 वर्षीय बेटा मदन कस्बे की देवनगर मोहल्ला निवासी एक युवक के यहां ट्रैक्टर चलाता था। इसी दौरान उसकी पुत्री से मदन की दोस्ती हो गई। देखते ही देखते दोस्ती प्रेम में बदल गई और वह दोनों बीते वर्ष 21 जुलाई को घर से बिना बताए केरल चले गए थे। जिसके बाद किशोरी के पिता ने थाने पहुंच कर मदन के ऊपर पुत्री को बहला फुसलाकर कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने दोनों को केरल से बरामद किया था। पुलिस ने मदन को जेल भेज दिया और किशोरी को नारी निकेतन भेज दिया।

देर रात दोनों निकले थे अपने-अपने घर से

कुछ समय किषोरी को परिजन नारी निकेतन से घर ले आए। बीती 16 तारीख को युवक जमानत पर जेल से बाहर आया था। इसके बाद दोनों का फिर से मिलना जुलना शुरू हो गया। परिजनों की सख्ती पर शनिवार को देर रात घर से निकले मदन व किशोरी ने रामपुर के कस्बे के संतोष शुक्ला के खेत में खड़े बबूल के पेड़ से दुपट्टे का फंदा लगा कर जान दे दी। रविवार की सुबह खेतों पर काम करने गए मजदूरों ने दोनों के शव को लटकते देखा तो सूचना पुलिस व परिजनों को दी।

घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल

जानकारी होते ही दोनो परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, मौके पर सीओ राजीव सिरोही कोतवाल संजय गुप्ता फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच पर साक्ष्य संकलन करवाया। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बेटे की मौत से मां लक्ष्मी, भाई अजय, पिता रामपाल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सीओ ने बताया की दोनों के बीच पहले से प्रेम प्रसंग था। उसी में दोनो ने फांसी लगाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version