spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur में आसमान से बरस रही आग, गर्मी के कारण दरोगा समेत 4 की मौत

UP Weather: कानपुर में दिन प्रति दिन धूप अपना नया रिकॉर्ड बना रही है। बुधवार को शहर में तापमान (Kanpur Temperature) 47.08 डिग्री तक पहुंच गया। तेज धूप के कारण एक दरोगा समेत चार लोगों की मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं अस्पतालों में भी हर दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

बस में बैठे-बैठे आया अटैक, मौत

मूलरूप से कौशांबी निवासी राजुल प्रसाद शुक्ला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने में एसआई के पद पर कार्यरत थे। परिवार में पत्नी ऊषा शुक्ला, बेटा अभय, निर्भय और बेटी पूजा, प्रिया है। राजुल उन्नाव के पीटीसी में नए कानून व्यवस्था की कार्यशाला में शामिल होने के लिए 27 से 29 मई को गए थे।

बुधवार को कार्यशाला खत्म करने के बाद दरोगा राजुल रोडवेज बस से कानपुर देहात (Kanpur Dehat) जा रहे थे। कानपुर पहुंचते ही उनकी तबियत बिगड़ गई और मुंह से खून आने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस दरोगा को कांशीराम अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा मौत का कारण

जूही थाना क्षेत्र में एक 36 वर्षीय युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली। वहीं, मूलगंज थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। वहां भी पुलिस ने शव की शिनाख्त की मगर कुछ पता नहीं चल पाया।

चौथा शव गुरुवार को कलक्टरगंज चौराहे पर 50 वर्षीय अधेड़ का मिला। बताया जा रहा है कि धूप में रहने के कारण इनकी मौत हो गई है। हालांकि सभी के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, ताकि मौत का सही कारण पता चल सके।

पानी का करें अधिक सेवन

कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रो. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि इन दिनों धूप में निकलते समय पानी का विशेष ध्यान दें। शरीर में पानी की कमी होने पर तुरंत हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए तरल पदार्थ का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। इसके अलावा अपने खाने में प्रोटीन युक्त डाइट को शामिल कर लें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts