spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

मेट्रो की मनमानी के खिलाफ जनता के साथ विधयाक बैठे धरने पर, लगाया गया ये बड़ा आरोप

Kanpur News: कानपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां सपा विधायक ने मेट्रो कार्य के चलते क्षेत्रीय निवासियों के सामने आ रही दिक्कतों के चलते आज धरना दिया है। धरने पर बैठे वार्ड 76 के पार्षद कौशिक बाजपेयी ने बताया कि 3 माह पहले मेट्रो टनल कार्य के चलते यहां 2 मकान धराशायी हुए थे और अनेकों मकानों में दरार आ गई थी। जिसके बाद डर के कारण मकानों को लोहे के एंगल लगाकर दरारों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया था, लेकिन आज भी यथावत लोहे के एंगल लगे हुए है। उन मकानों में आगे कोई भी कार्य नहीं हुआ है।

मेट्रो की मनमानी के खिलाफ जनता बैठी धरने पर

आगे इस पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि क्षेत्र में पीने के पानी की तीन बोरिंग करवाने की बात भी मेट्रो प्रशाशन की तरफ से कही गई थी। क्षतिग्रस्त सीवर लाइन दोबारा डाली जानी थी जिसे नगर निगम के तय मानकों के विपरीत डाला जा रहा है। इसकी शिकायत भी उन्होंने समय-समय पर नगर निगम क्षेत्रीय विधायक और मेट्रो के उच्चाधिकारियों को दी है, लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

कानपुर में क्रांतिकारी बदलाव, 45 मिनट का एयर-शो…विमानों ने दिखाई कलाबाजी

उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि मेट्रो के कार्य से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि खाना पूर्ति कर वह अपना काम खत्म कर यहां से भागना चाहती है। क्योंकि उनके अधिकारी लगातार शिकायत करने के चलते काम बंद करने की धमकी देते है और कानपुर में अपना काम रोक देने की बात करते है। इस बात का जवाब कोई नहीं दे रहा है कि लोगों के बने बनाए आशियाने को तोड़ने के बाद उसके सर से छत छीनने के बाद वह अपनी जिम्मेदारी से कैसे मुकर सकते है ।

विधायक ने जनता का साथ देने का किया वादा

बता दें कि, विधायक अमिताभ बाजपेयी ने भी धरने में जनता के साथ बैठ कर उनका साथ देने का वादा किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा में अपने क्षेत्र की जनता की तकलीफों का मुद्दा उठाया था जिसके चलते शासन स्तर पर एक जांच समिति भी बनी थी, लेकिन उसमें भी गोलमाल किया गया और जांच रिपोर्ट किसी के सामने नहीं लाई गई ।

कानपुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा ओवरब्रिज, उद्घाटन के 52 दिन पुल का ज्वाइंट खराब, 61 करोड़ पर फिरा पानी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts