Kanpur News: कानपुर के चौबेपुर निवासी लेखपाल के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने करीब 35 लाख की जेवर और नकदी पार कर दी। घटना की जानकारी तब हुई जब लेखपाल का छोटा भाई परिवार के साथ देर रात घर लौटा। सभी परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
जानें पूरा मामला
लेखपाल ने चौबेपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश के लिए टीम लगाई गई है। चौबेपुर कस्बा निवासी राजेंद्र गुप्ता कन्नौज में लेखपाल पद पर कार्यरत है। वह तीन भाई और मां के साथ रहते हैं। भाई किराना कारोबारी है और मंडी गेट के पास उनकी थोक व फुटकर की दुकान है।
यह भी पड़े: Kanpur News: मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा खतरे में, 1000 फायर सिलेंडर और स्काई वॉक की दरकार
राजेन्द्र के मुताबिक वह शनिवार रात अपनी चचेरी बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए सपरिवार गए थे। देर रात करीब डेढ़ बजे उनका छोटा भाई परिवार के साथ वापस लौटा तो घर का ताला टूटा देखा। अलमारी और उसके अंदर के लॉकर का भी ताला टूटा हुआ था।
मां, पत्नी और बहूओं के जेवर व नकदी पार
राजेन्द्र ने बताया कि उनकी मां, पत्नी और बहू के जेवर अलमारी में रखे थे। साथ ही साठ हजार की नकदी रखी थी। चोरों ने लगभग 35 लाख रुपए की जेवर और नकदी पार की है। चौबेपुर इंस्पेक्टर के मुताबिक FIR दर्ज कर ली गई है। टीम CCTV फुटेज खंगाल रही है। चोरों का पता किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसे भी पड़े: Mathura News: पत्रकार से सरेआम मारपीट,आरोपी ने पैर छूने पर किया मजबूर