रावतपुर और काकादेव थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझी
काकादेव पी-ब्लॉक में रहने वाली महिला साधना पाल ने बताया कि वह मोहल्ले की महिलाओं के साथ मॉर्निंग वॉक से घर लौट रही थी। सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर के सामने पहुंची ही थी कि सामने से आए अकेले बाइक सवार ने झपट्टा मारकर गले से चेन लूट ली। जब तक महिला ने शोर मचाया तो लुटेरा विजय नगर और डबलपुलिया रोड पर होते हुए भाग निकला। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद नीरज कुरील, भाजपा नेता अक्षय त्रिवेदी समेत अन्य लोग पहुंचे। डायल-112 पर सूचना दी। इसके बाद काकादेव और रावतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थाने की पुलिस करीब दो घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही।
वंदे भारत एक्सप्रेस में बेटे को बैठाने गया था पिता, तभी अचानक ट्रेन के दरवाजे हो गए बंद…फिर हुआ ऐसा
सीसीटीवी देखने के बाद साफ हुआ कि सड़क के उस पार रावतपुर और इधर काकादेव थाना है। मामला रावतपुर थाना क्षेत्र का होन के चलते रावतपुर थाना प्रभारी ने पीड़िता से तहरीर ली और मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश में पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है।
पति की आखिरी निशानी भी ले गए लुटेरे
लूट के बाद से महिला साधना पाल काफी डरी हुई हैं। साधना ने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है। उनके गले में पति की आखिरी निशानी थी। शातिर लुटेरा वह भी लूटकर भाग निकला। इसके साथ ही पुलिस पर भी संवेदनहीनता का आरोप लगाया है कि पुलिस मामले में फौरन रिपोर्ट दर्ज करके लुटेरे की तलाश करने के बजाए सीमा विवाद में घंटो उलझी रही। सांसद के घर के बाहर अगर लूट हो रही है तो आम आदमी कहां सुरक्षित है।
Lucknow News: लखनऊ की सड़कों पर दौड़ी Double Decker Bus, महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का सुनहरा मौका