खराब डंपर ठीक करते समय हादसा
बता दें कि, हमीरपुर के मुस्करा बिहुनी निवासी उदयभान (23) गांव के ही परिचालक बबलू के साथ डंपर में ईंट लादकर लखीमपुर से मुस्करा जा रहा था। फ्लाईओवर पर श्याम नगर के आगे प्रताप होटल के पास डंपर में कुछ खराबी आ गई। इस पर उदयभान और बबलू नीचे उतरकर उसे ठीक कर रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला ने डंपर में टक्कर मार दी। जिससे डंपर के नीचे घुसकर काम कर रहे परिचालक बबलू की पहिये के नीचे कुचलकर मौत हो गई। वहीं पीछे से टक्कर मारने वाले ट्राला के चालक बिहार के रोहताश गोरारी तेंदुआ निवासी उपेंद्र कुमार सिंह (44) की भी मौत हो गई। हादसे के बाद फ्लाई ओवर पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस ने हाईड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त डंपर को हटवाने का प्रयास किया।
हाईड्रा का तार टूटने से डंपर चालक घायल
पुलिस ने हाईड्रा के जरिए वाहनों को किनारे कराना शुरू किया तो उसका तार टूट गया। जिसके कारण डंपर चालक उदयभान घायल हो गया, जिसके बाद तुरंत पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया। इंस्पेक्टर चकेरी अशोक दुबे ने बताया कि कोहरे के चलते वाहनों की भिड़ंत से हादसा हुआ है। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया है। परिजनों को सूचित कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कानपुर में खुलेआम घुम रहे लुटेरे, सांसद के घर के सामने से चेन-स्नेचिंग, CCTV में कै हुआ वारदात