Kanpur News: मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने कहा कहा कि, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से जो दबाव का क्षेत्र बन रहा है उससे पूर्वी हवाएं हावी हो रही हैं। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उथल पुथल चल रही है। 27 दिसंबर से कानपुर सहित यूपी के कई षहरों में बदली और बारिश की संभावना है। इसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने से तेज उत्तर पश्चिमी हवाएं चलेंगी जिससे सर्दी बढ़ेगी।
बारिश के बाद तेज सर्दी देगी दस्तक
उन्होंने कहा कि, उत्तर-पश्चिमी हवाएं तो चलीं, लेकिन इतनी धीमी रहीं कि तापमान नहीं गिरा। नमी बढ़ी तो कोहरा घना हो गया। अभी भी कड़ाके की सर्दी कुछ दूर है। 27 से बादलों की घेराबंदी और फिर बारिश के बाद तेज सर्दी दस्तक देगी। मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मौसम में बड़ा बदलाव होगा। वहीं षनिवार की बात करें तो पूरे प्रदेश में तापमान चढा रहा।
अमरोहा में PCS परीक्षा के लिए 16 केंद्र तैयार, डीएम ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
प्रदेश में नियामतपुर 5.8 के बाद कानपुर में न्यूनतम तापमान 06.0 डिग्री रहा। अयोध्या का न्यूनतम पारा 06.5, शाहजहांपुर 07, बरेली का पारा 07.5, गोरखपुर का 07.4 डिग्री रहा। आगरा 09.6, भदोही 10.5, गाजीपुर 12, हरदोई 11, प्रयागराज 10.9 डिग्री तापमान रहा। सुबह और देर रात कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा रहा। नमी बढ़ने की वजह से कोहरा लगातार बढ़ सकता है, कुछ क्षेत्रों में धुंध भी रही। अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। कानपुर का अधिकतम पारा 24.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 02 डिग्री अधिक है। इटावा में अधिकतम पारा 22.2 डिग्री रहा। अन्य जनपदों के तापमान 26 डिग्री से कम रहा।
पहाड़ों पर बर्फबारी की कमी
हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम रही, लेकिन पहाड़ों पर बर्फबारी की कमी और हवा की रफ्तार इतनी कम रही कि उससे अधिक सर्दी का अहसास नहीं हो पाया। औसत गति 1.5 किमी प्रति घंटा रही। दिन-रात के तापमान में अंतर कम होने से फिलहाल सर्दी का अहसास हो रहा है। विक्षोभों पर चक्रवातों के हावी होने के कारण भी सर्दी कम है। पश्चिमी विक्षोभ कम और कमजोर होने के कारण बर्फ नहीं पड़ रही है और बारिश भी नदारद है। इस कारण उत्तर-पश्चिमी हवाएं कमजोर हैं।