- विज्ञापन -
Home Latest News ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी ने प्रेक्टिस में जमकर बहाया पसीना, कल इस...

ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी ने प्रेक्टिस में जमकर बहाया पसीना, कल इस टीम के साथ होगा मुकाबला

Kanpur News
Kanpur News

Kanpur News: ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार से BCCI की अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्राफी के एलीट ग्रुप-बी के मैच खेले जाएंगे। जिसके चलते मेजबान यूपी क्रिकेट टीम का मुकाबला छत्तीसगढ़ के साथ होगा। स्टेडियम में बुधवार को यूपी टीम ने प्रेक्टिस में जमकर पसीना बहाया, जबकि छत्तीसगढ़ टीम आज मैदान में प्रेक्टिस के दौरान पसीना बहा रही है। लीग के तीन मैच लगातार जीतकर चौथा मैच खेलने जा रही यूपी टीम में बुधवार को स्वास्तिक चिकारा भी जुड़े और अभ्यास सत्र में अपने हाथ खोले। वहीं मेहमान छत्तीसगढ़ टीम देर शाम शहर पहुंची और आज प्रेक्टिस में शामिल हुई।

यूपी टीम ने खेले गए तीनों लीग मैचों में दर्ज की जीत

- विज्ञापन -

बीते सीजन की उपविजेता यूपी टीम का इस बार भी प्रदर्शन शानदार है। यूपी टीम ने अभी तक खेले गए तीनों लीग मैचों में जीत दर्ज कराकर 39 अंक हासिल कर ग्रुप में पहला स्थान कायम रखा है। अब ग्रीनपार्क स्टेडियम में 8 नवंबर से छत्तीसगढ़ व 15 नवंबर से गोवा से सामना होगा। यूपी टीम घरेलू मैदान में यह दोनों मैच अगर जीत लेती है तो नॉकआउट में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा।

Lucknow News: 20 साल की जिद के बाद आखिरकार पाया शहीद की माँ ने अपने बेटे का सम्मान..जानें पूरा मामला

ग्रुप में गुजरात दूसरे व छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर

ग्रुप में 36 अंक हासिल कर गुजरात दूसरे व 28 अंक के साथ छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है। ग्रीनपार्क स्टेडियम में बुधवार सुबह दस बजे यूपी टीम प्रेक्टिस के लिए पहुंची। टीम ने कोच विक्रमजीत मलिक की निगरानी में कड़ा अभ्यास किया। सबसे पहले टीम ने रनिंग, वार्मअप और एक्सरसाइज की। इसके बाद नेट में जमकर पसीना बहाया। कप्तान आराध्य यादव समेत स्वास्तिक चिकारा, आर्दश सिंह, रितुराज शर्मा ने नेट पर कड़ी बल्लेबाजी की, वहीं कुणाल त्यागी, शुभम मिश्रा, रोहित द्विवेदी, विजय यादव, प्रशांत वीर ने अपनी गेंदों को धार दी।

Noida News: नोएडा में साइबर ठगी का नया तरीका, यूट्यूब लाइक्स से पैसे कमाने का झांसा देकर लोगों को ठगा

- विज्ञापन -
Exit mobile version