Kanpur News: कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र स्थित शिवालिक भवन में धर्मांतरण की आशंका को लेकर शनिवार देर रात हंगामा मच गया। एक फ्लैट में पूजा-पाठ करते बुजुर्ग, एक युवक और तीन युवतियों को देखकर स्थानीय लोग भड़क गए। मौके पर मौजूद एक युवक के भागने की कोशिश पर उसे पकड़ लिया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई। पूछताछ के बाद फिलहाल धर्मांतरण की पुष्टि नहीं हुई है।
उर्दू में लिखे शब्दों की फोटो देखकर लोगों का बढ़ गया आक्रोश
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवालिक भवन में समिति के चुनाव के दौरान 12 से 15 पुरुष और महिलाएं जनसंपर्क कर रहे थे। इसी बीच एक फ्लैट से तेज आवाजें सुनाई दीं। जब लोग वहां पहुंचे तो अंदर 75 वर्षीय बुजुर्ग, एक युवक और तीन युवतियां मौजूद थीं। सभी लोगों को देखकर घबरा गए। इस दौरान एक मुस्लिम युवक ने टोपी उतारकर भागने की कोशिश की, जिसे भीड़ ने पकड़ लिया। कमरे में उर्दू में लिखे शब्दों की फोटो देखकर लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को थाने ले गई। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
Sitamarhi में किन्नर के प्रेम त्रिकोण ने ली जान, गला दबाकर की प्रेमी की हत्या
मामले की गहनता से जांच जारी
पुलिस पूछताछ में बुजुर्ग ने अपना नाम सहदेव शर्मा (75) बताया, जबकि युवक ने खुद को फर्रुखाबाद निवासी कासिम सिद्दीकी बताया। कासिम ने बताया कि वह एक कव्वाली कार्यक्रम के बाद बुजुर्ग से मिलने आया था और पूजा-पाठ से उसे लाभ मिला था। युवतियों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटियां जीएनएम की पढ़ाई कर रही हैं और सेवा कार्य के तहत बुजुर्ग के पास रहती हैं। एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि फ्लैट आईटीआई पांडुनगर के पूर्व प्रधानाचार्य के एम सिंह द्वारा सहदेव शर्मा को दिया गया है। प्रारंभिक जांच में धर्मांतरण जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। उर्दू में लिखे शब्द कुछ मुस्लिम परिचितों द्वारा भेंट किए गए थे और उनमें कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई है। फिलहाल मामले की गहनता से जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
आगरा में सुमन काफिला हादसा: करणी सेना और सपा के बीच बढ़ता राजनीतिक तनाव!