kanpur News: कानपुर की प्रतिष्ठित सीसामऊ विधानसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। SP और BJP के बीच इस सीट पर मुकाबला इतना कड़ा है कि यह चुनाव क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बन गया है। जहां Samajwadi party के नसीम सोलंकी इस सीट को बचाने की कोशिश में जुटी हैं।
वहीं BJP के सुरेश अवस्थी इसे अपनी पार्टी की जीत का प्रतीक बनाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।फिलहाल, क्षेत्र में चुनावी उत्साह चरम पर है।
क्यों खास है सीसामऊ सीट?
सीसामऊ सीट समाजवादी पार्टी के लिए साख और BJP के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी है। इस क्षेत्र में 48 मतदान केंद्रों और 275 पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहा है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 1200 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है।
यह भी पड़े: Ghaziabad News: चुनावी मैदान में प्रलोभन का खेल, गाजियाबाद में सूट बांटकर वोट खरीदने की कोशिश बेनकाब
क्या रहेगी प्रक्रिया ?
सुबह 6 से 7 बजे के बीच मॉक पोलिंग के दौरान EVM का परीक्षण किया गया जिसमें प्रत्येक मशीन पर 50-50 वोट डालकर उनकी कार्यक्षमता जांची गई। इसके बाद 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चलेगी। शाम को मतदान खत्म होते ही EVM में बंद मतों का फैसला सीसामऊ के राजनीतिक भविष्य को तय करेगा। फिलहाल, क्षेत्र में चुनावी उत्साह चरम पर है।
यह भी पड़े: kanpur News: ” हेलो-प्रमुख सचिव बोल रहा हूं” ठग ने State Tax Officer को किया फोन, मांगी यह डिटेल