- विज्ञापन -
Home Latest News Kanpur Weather Update: कानपुर में पंजाब-हरियाणा की धुंध का असर… पारा लुढ़का,...

Kanpur Weather Update: कानपुर में पंजाब-हरियाणा की धुंध का असर… पारा लुढ़का, दृश्यता घटी, ठंड बढ़ी

Kanpur News: दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में छाई धुंध को हवाएं कानपुर परिक्षेत्र तक ले आई हैं। मंगलवार तड़के धुंध दिन भर छाई रहेगी और ठंडक महसूस होगी। दोपहर को धुंध की चादर हल्की हुई थी लेकिन शाम होते ही फिर बढ़ गई। दृश्यता सामान्य डेढ़-दो किमी से घटकर तीन सौ मीटर पर आ गई। दिन में धुंध रहने से Maximum temperature average के नीचे आ गया।

- विज्ञापन -

एक दिन में अधिकतम तापमान 4.4 डिग्री celsius नीचे गिरा है। यही हाल बुधवार को भी रहा। सूर्योदय होने के बाद भी धुंध के कारण धूप के दर्शन नहीं हुए। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का ऐसा ही हाल रहेगा।

मौसम विभाग का अनुमान, पांच दिन बनी रहेगी धुंध

सीएसए के मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले पांच दिन धुंध बनी रहेगी लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि धुंध (स्मॉग) दिल्ली, हरियाणा और पंजाब पर छाया हुई थी। हवाओं की वजह से धुंध उड़कर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भाग में आ गई। इसका असर कानपुर परिक्षेत्र पर भी रहा। उन्होंने बताया कि जब तेज हवाएं चलेंगी तो धुंध आगे चली जाएगी।

इस पर भी नजर डालें: UP By election 2024: Bjp और SP के बीच सीधी टक्कर, 34 लाख वोटर करेंगे फैसला 

Visibility घटकर तीन सौ मीटर पर पहुंची

मंगलवार को दिन भर धुंध रहने से ठंडक महसूस हुई। धुंध का असर दिन के अधिकतम तापमान पर आया। सीएसए के मौसम विभाग के तकनीकी अफसर अजय मिश्रा ने बताया कि सुबह चार बजे से धुंध बढ़ गई। दृश्यता घटकर तीन सौ मीटर पर आ गई। तकनीकी अफसर मिश्रा ने बताया कि दोपहर को दृश्यता एक हजार मीटर पर पहुंची। इसके बाद शाम चार बजे फिर सात-आठ सौ मीटर पर आ गई। धुंध पांच दिन तक बने रहने का अनुमान है।

Maximum temperature average से 1.5 डिग्री Celsius नीचे

अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। उन्होंने बताया कि आज के दिन 19 नवंबर, वर्ष 2022 को भी अधिकतम सामान्य औसत से इतना ही कम था। 24 घंटे के अंदर तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. पांडेय का कहना है कि धुंध छाए रहने और तापमान गिरने से हल्की ठंडक महसूस हुई है। एक और पश्चिमी विक्षोभ 23 नवंबर को आ सकते हैं। इसका प्रभाव भी अधिकतम तापमान पर पड़ेगा और ठंडक बढ़ेगी।

यह भी पड़े: UP By election 2024 news: वोटिंग से पहले बुर्का विवाद पर लगा विराम..जानें पूरा मामला 

तापमान

अधिकतम- 25.4 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम- 13.5 डिग्री सेल्सियस

- विज्ञापन -
Exit mobile version